बठिंडा शहर में धड़ाधड़ बन रहीं अवैध इमारतें, निगम अधिकारी मौन

बठिडा शहर में बिल्डिग ब्रांच की मिलीभगत से अवैध कमर्शियल इमारतों का धड़ाधड़ निर्माण हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:14 PM (IST)
बठिंडा शहर में धड़ाधड़ बन रहीं अवैध इमारतें, निगम अधिकारी मौन
बठिंडा शहर में धड़ाधड़ बन रहीं अवैध इमारतें, निगम अधिकारी मौन

जागरण संवाददाता, बठिडा : बठिडा शहर में बिल्डिग ब्रांच की मिलीभगत से अवैध कमर्शियल इमारतों का धड़ाधड़ निर्माण हो रहा है। लेकिन प्रशासन व निगम के उच्चाधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं। इसके कारण यहां शहर की हालत बिगड़ रही है वहीं पार्किंग की भी दिक्कतें आ रही हैं। शहर के सदभावना चौक के आस पास कई इमारतें नियमों को दरकिनार करके पांच-पांच मंजिली बन रही हैं जबकि नियमों के मुताबिक इस क्षेत्र में डेढ़ मंजिल से ऊंची कोई भी ईमारत नहीं बन सकती। निगम की नाक तले बन रही अवैध इमारतें

शहर में स्थित नगर निगम के दफ्तर के बिलकुल पिछली साइड पोस्ट आफिस बाजार में अफीम वाली गली के कार्नर पर, पोस्ट आफिस बाजार व सदभावना चौंक में कई कमर्शियल ईमारतें बन रही हैं। यह इमारतें निगम दफ्तर से महज 200 मीटर की दूरी पर बनाई जा रही हैं लेकिन निगम के अधिकारियों को ये नजर नहीं आ रही। इस कारण अवैध इमारतें बनाने वालों के हौसलें बुलंद हैं। नोटिस भेज कर कर देते हैं खानापूर्ति अधिकारी

शहर में जब भी कोई अवैध इमारत का निर्माण शुरु होता है तो निगम के अधिकारी उस ईमारत को रोकने के लिए नहीं आते। लेकिन जब ईमारत बनकर तैयार हो जाती है तो निगम के अधिकारी उनके पास आते हैं। लेकिन पता नहीं उनमें क्या बात होती है कि उसके बाद वे उससे भी ऊपर वाली मंजिल बनाना शुरू कर देते हैं। अपना दामन पाक साफ दिखाने के लिए निगम अधिकारी अवैध इमारतें बनाने वाले लोगों को नोटिस जारी करके खानापूर्ति कर देते हैं। इसके बाद भी वे इमारतें बनती रहती हैं।

------------

मेरे ध्यान में नहीं हैं कि अवैध ईमारतें बन रही हैं। मैं इनको चैक कराता हूं । अवैध तरीके से ईमारतों बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, कमिशनर, नगर निगम, बठिडा

chat bot
आपका साथी