आरबीडीएवी स्कूल में दिवाली के मौके पर करवाए हाऊस मुकाबले

स्थानीय संस्था आरबीडीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसिपल राजन सेठी की अगुआई में दिवाली पर्व को समर्पित स्कूल में अंतर हाऊस मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 03:42 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 03:42 PM (IST)
आरबीडीएवी स्कूल में दिवाली के मौके पर करवाए हाऊस मुकाबले
आरबीडीएवी स्कूल में दिवाली के मौके पर करवाए हाऊस मुकाबले

संवाद सूत्र, बठिडा : स्थानीय संस्था आरबीडीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसिपल राजन सेठी की अगुआई में दिवाली पर्व को समर्पित स्कूल में अंतर हाऊस मुकाबले करवाए गए। हाऊस एक्टिविटी इंचार्ज एवं कोआर्डिनेटर किडरगार्टन ब्लाक प्रितपाल सिंह ने बताया कि मुकबले तीसरी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए गए। कक्षा तीसरी से पांचवीं के लिए दिया मेकिग, छठी से आठवीं के लिए थाली डेकोरेशन, नौवीं से दसवीं के लिए रंगोली मेकिग मुकाबले करवाए गए। मुकाबलों की जजमेंट बठिडा के प्रसिद्ध आर्टिस्ट अमरजीत सिंह ने की। इस दौरान प्रिंसिपल राजन सेठी ने कहा कहा कि स्कूल विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए हमेशा ही ऐसी गतिविधियों को करवाता रहता हैं। उन्होंने हाऊस गतिविधियों के इंचार्ज प्रितपाल सिंह हाऊस इंचार्ज और पायल हांडा, गुरपरवीन कौर, सुपनदीप कौर, हीना सेतिया, सुदेश जिदल, सरला शर्मा, ज्योति भटनागर, शिल्ला सिगला की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी