पांच हजार रुपये रिश्वत लेता थाना कोतवाली का होमगार्ड गिरफ्तार

विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिडा ने शुक्रवार को थाना कोतवाली के होमगार्ड गुरपिदर सिंह को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 09:34 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 09:34 PM (IST)
पांच हजार रुपये रिश्वत लेता थाना कोतवाली का होमगार्ड गिरफ्तार
पांच हजार रुपये रिश्वत लेता थाना कोतवाली का होमगार्ड गिरफ्तार

जासं, बठिडा: विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिडा ने शुक्रवार को थाना कोतवाली के होमगार्ड गुरपिदर सिंह को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

विजिलेंस के एसएसपी जसपाल सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह निवासी गोनियाना मंडी ने शिकायत दी थी कि गत 21 नवंबर को उसके भतीजे रंजीत सिंह व कुशलदीप सिंह निवासी गोनियाना मंडी, भांजा गुरप्रीत सिंह निवासी हरीके कलां जिला श्री मुक्तसर साहिब मोटरसाइकिल पर बठिडा से गोनियाना मंडी आ रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने जनता नगर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। रंजीत सिंह के अनुसार नाके पर आधा दर्जन पुलिस कर्मी मौजूद थे, जिन्होंने उन्हें रोक लिया। इस दौरान होमगार्ड गुरपिदर सिंह ने अपने मोबाइल पर उसके मोटरसाइकिल की फोटो खींच ली और उसका मोबाइल नंबर अपने पास दर्ज कर लिया। इसके बाद उसके भतीजे रंजीत सिंह व उसके साथियों को नाके पर छोड़ दिया गया। इसके बाद 23 नवंबर सुबह करीब नौ बजे रंजीत सिंह गोनियाना रेलवे स्टेशन जा रहा था। इस दौरान होमगार्ड गुरपिदर सिंह ने उसे रोक लिया और कहा कि उसने उसे 21 नवंबर को नाके पर बचा लिया था, लेकिन उसने अपने पास से थानेदार को पैसे दिए थे, इसलिए अब वह उसे पैसे दे। होमगार्ड ने रंजीत सिंह से 1200 रुपये धक्के से ले लिए और कहा कि बाकी के पैसे भी जल्दी दे दे। इसके बाद होमगार्ड उसके भतीजे को बार-बार फोन कर परेशान करने लग। उससे पहले तीन हजार और बाद में पांच हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगे। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने सरकारी गवाह सुखविदर सिंह (व‌र्क्स मैनेजर पंजाब रोडवेज श्रीमुक्तसर साहिब) व परगट सिंह (सीनियर सहायक पंजाब रोडवेज श्री मुक्तसर साहिब) की मौजूदगी में डीएसपी विजिलेंस ब्यूरो यूनिट श्री मुक्तसर साहिब की टीम ने होमगार्ड गुरपिदर सिंह थाना कोतवाली को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी