एमआरएसपीटीयू में खुला शिकायत निवारण सैल

एमआरएसपीटीयू बठिडा ने पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप स्कीम के लाभपात्रियों की सुविधा के लिए शिकायत निवारण सैल खोला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:12 PM (IST)
एमआरएसपीटीयू में खुला शिकायत निवारण सैल
एमआरएसपीटीयू में खुला शिकायत निवारण सैल

जागरण संवाददाता, बठिडा: महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमआरएसपीटीयू) बठिडा ने पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप स्कीम के लाभपात्रियों की सुविधा के लिए शिकायत निवारण सैल खोला गया है।

उप कुलपति प्रो. बूटा सिंह सिद्धू ने कहा कि यूनिवर्सिटी सभी विद्यार्थियों को डिग्रियां, डिटेल मा‌र्क्स कार्ड व सभी दस्तावेज जारी कर रही है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा कंट्रोलर डा. करनवीर सिंह ने बताया कि कोई भी विद्यार्थी जिसको डिग्री, डीएमसी या किसी अन्य दस्तावेज से संबंधित किसी भी मुद्दे का सामना करना पड़ रहा है, तो वह यूनिवर्सिटी के शिकायत निवारण पोर्टल पर जा सकते हैं। वहीं अपनी समस्या के हल के लिए परीक्षा कंट्रोलर के दफ्तर में भी संपर्क कर सकता है। इसके अलावा विद्यार्थी किसी भी ऐसे मुद्दे के हल के लिए 15 दिनों के भीतर मोबाइल नंबर 87250-72413 पर संपर्क कर सकता है। जबकि यूनिवर्सिटी ने सभी संविधानिक व एफिलिएटेड कालेजों को सख्ती से आदेश जारी किए हैं कि वह फीस के भुगतान या अदायगी न होने के कारण अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के रोल नंबर, सर्टिफिकेट, डीएमसी व डिग्रियों को नहीं रोक सकते। इसी प्रकार रजिस्ट्रार डा. गुरिदरपाल सिंह बराड़ ने कहा कि संविधानिक व संबंधित प्राइवेट संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एससी एसटी विद्यार्थियों को परीक्षा देने की पूरी इजाजत है। एक हजार वर्ष पुराना है हिदी भाषा का इतिहास: प्रो. बेदी हिदी दिवस पर पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय बठिडा (सीयूपीबी) में राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं हिदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान और कुलपति आचार्य राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में हिदी पखवाड़ा 2021 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलाधिपति प्रो. डा. हरमहेंद्र सिंह बेदी मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी