सेहत विभाग की सख्ती के बाद आगे आए सेहत कर्मी

सोमवार को 215 हेल्थ वर्करों व 109 फ्रंट लाइन वर्करों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 09:42 PM (IST)
सेहत विभाग की सख्ती के बाद आगे आए सेहत कर्मी
सेहत विभाग की सख्ती के बाद आगे आए सेहत कर्मी

जासं,बठिडा: पंजाब सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन से परहेज करने वाले और वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सेहत विभाग के कर्मियों व हेल्थ वर्करों के प्रति किए कड़ा रुख अपना है। इसके बाद सिविल अस्पताल बठिडा व दूसरे सेहत सेंटरों में डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ अब वैक्सीनेशन के लिए आगे आने लगे हैं। सोमवार को 215 हेल्थ वर्करों व 109 फ्रंट लाइन वर्करों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

दरअसल, सेहत विभाग के प्रयासों के बावजूद सेहत कर्मी कोविड टीकाकरण मुहिम में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। ऐसे कर्मचारियों को लेकर सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गत दिवस चेतावनी दी कि जिन सेहत कर्मियों ने टीका नहीं लगवाया है, अगर वे भविष्य में संक्रमण के शिकार होते हैं तो पूरे इलाज का खर्च उनको खुद उठाना होगा। उन्हें एकांतवास अवकाश का लाभ भी नहीं मिलेगा। इसी चेतावनी के बाद सोमवार को टीका लगवाने के लिए सेहत कर्मी आगे आए। सोमवार को जिले के नौ टीकाकरण सेंटरों पर कुल 215 हेल्थ वर्करों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया, वहीं 109 फ्रंट लाइन वर्करों को भी वैक्सीन लगाई गई। सरकारी स्कूल में फिर दो पाजिटिव कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है। सोमवार को जिले के गांव त्योणा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विद्यार्थी और एक महिला स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है। इसके अलावा बठिडा कैंट और एयरफोर्स स्टेशन भिसीआणा समेत जिले के विभिन्न जगहों से 16 अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। सोमवार को सेहत विभाग की टीम ने बठिडा के मेरिटोरियस स्कूल टीचर व स्टाफ मेंबर के कोरोना टेस्ट के लिए कुल 90 सैंपल लिए। सैंपल फरीदकोट मेडिकल कालेज भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी।

chat bot
आपका साथी