स्कूलों में बच्चों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए

सरकारी स्कूलों के बचों की सैंपलिग की गई वहीं अब निजी स्कूल के विद्यार्थियों की भी कोरोना टेस्टिग की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 09:43 PM (IST)
स्कूलों में बच्चों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए
स्कूलों में बच्चों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो: सेहत विभाग की तरफ से कोरोना महामारी की तीसरी लहर से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत जहां सरकारी स्कूलों के बच्चों की सैंपलिग की गई, वहीं अब निजी स्कूल के विद्यार्थियों की भी कोरोना टेस्टिग की जा रही है।

इसके चलते शहीद बाबा दीप सिंह सिविल अस्पताल तलवंडी साबो के एसएमओ डाक्टर दर्शन कौर की अगुआई में सेहत कर्मियों की टीम ने तलवंडी साबो हलके के कई स्कूलों के विद्यार्थियों के सैंपल लिए। इस शेड्यूल अनुसार गांव त्योना, कलालवाला लहरी और नंगला गांवों में चल रहे निजी स्कूलों में जहां विद्यार्थियों के कोरोना सैंपल लिए गए वहीं स्टाफ के टेस्ट भी किए गए। इस मौके किरण, प्रीतपाल कौर, बलवीर सिंह ने गुरु हरगोबिद पब्लिक स्कूल लहरी में सैंपल भरने मौके जहां बच्चों को कोरोना से बचने के लिए इस्तेमाल की जाती सावधानियों संबंधी जागरुक किया। 200 लोगों ने करवाया टीकाकरण आल इंडिया वुमेन कांफ्रेंस की ओर से किले के पीछे बाल भवन मिडिल स्कूल अग्रवाल स्ट्रीट में सेहत विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन ममता सैनी व स्कूल प्रिसिपल राधे श्याम शर्मा की अगुआई में किया गया। इसमें करीब 200 कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर आल इंडिया वुमेन कांफ्रेंस प्रधान सुमन गर्ग ने रिबन काटकर कैंप की शुरूआत की। सचिव विमल गर्ग , संतोश शर्मा, मधु अग्रवाल ने कैंपर पर पहुंच कर कैंप की शान बढ़ाई। इस दौरान हेल्थ विभाग चंडीगढ़ के अमित बांसल, शारदा बांसल, सुनीता शिल्पा, मीनू, संजू, दीपिका, नवजोत कौर, कुलविदर कौर, पिकी, दया ने कैंप को सफल बनाने में सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी