नर्सिग स्टाफ ने शुरू किया अनिश्चतकाल धरना

लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को पूरा करवाने के लिए जिले के समूह नर्सिंग स्टाफ ने सोमवार को भी हड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:49 PM (IST)
नर्सिग स्टाफ ने शुरू किया अनिश्चतकाल धरना
नर्सिग स्टाफ ने शुरू किया अनिश्चतकाल धरना

संस, बठिडा: लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को पूरा करवाने के लिए जिले के समूह नर्सिंग स्टाफ ने सोमवार को भी हड़ताल की। इस संबंध संघर्ष की रूपरेखा तय करने के लिए बनी ज्वाइंट एक्शन नर्सिंग कमेटी, पंजाब एंड यूटी के आह्वान पर नर्सिंग कैडर की तरफ से सिविल सर्जन दफ्तर के सामने अनिश्चितकालीन के लिए धरना देने की घोषणा की गई। सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर रोष धरना दिया और पंजाब सरकार व सेहत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नर्सिंग स्टाफ की नेता सर्वनजीत कौर ने कहा कि वह सरकार से पे-पैरिटी की अनियमियतता को दूर करने, पे-कमीशन दौरान काटे भत्ते बहाल करने, नर्सिंग अफसर का पद बदलने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बार-बार आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। सरकार के इसी व्यवहार के खिलाफ एसोसिएशन ने प्रदेश स्तर पर फैसला लिया है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह कलम व टूल छोड़ हड़ताल करेंगे। इस मौके पर पैरामेडिकल व तालमेल यूनियन के प्रधान गगनदीप सिंह, महासचिव जसविदर शर्मा, क्लेरिकल यूनियन के प्रधान महिदर सचदेवा, कुलविदर सिंह फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीश्यिन के प्रधान दर्शन सिंह खालसा, सीपीएफ यूनियन के प्रधान इकबाल सिंह, क्लासफोर यूनियन के प्रधान गोपाल ने भी संबोधित किया। नर्सिग स्टाफ की हड़ताल के चलते मेडिकल वार्ड, आप्रेशन थिएटर, एमरजेंसी वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड में कामकाज ठप रहा, जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई। नर्सिग स्टाफ ने चेतावनी दी कि अगर इसके बावजूद भी सेहत विभाग की तरफ से उनकी लंबित मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो संघर्ष तेज करने के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी