पेट्रोल पर वैट कम करे केंद्र और पंजाब सरकार: हरसिमरत

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पेट्रोल पर वैट कम करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:55 PM (IST)
पेट्रोल पर वैट कम करे केंद्र और पंजाब सरकार: हरसिमरत
पेट्रोल पर वैट कम करे केंद्र और पंजाब सरकार: हरसिमरत

जागरण संवाददाता, बठिडा/संगत मंडी: संगत मंडी में पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र के साथ-साथ पंजाब की कांग्रेस सरकार से मांग की कि आम आदमी को जरूरी राहत देने के लिए पेट्रो उत्पादों की कीमतों में कमी के लिए पांच रुपये प्रति लीटर वैट कम किया जाए। वह स्थानीय निकाय चुनावों में नौ में से सात सीटें जीतने पर अकाली वर्करों को बधाई देने के लिए पहुंची थीं।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद आवश्यक वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ी हैं। मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए इन कीमतों को तत्काल कम किया जाना चाहिए। कांग्रेस सरकार से पेट्रोल व डीजल दोनों पर वैट पांच रुपये प्रति लीटर कम करने की मांग करते हुए बादल ने कहा कि यह अजीब बात है कि ऐसा करने की बजाय पंजाब कांग्रेस ने एक मार्च को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को कम करने के लिए नकली विरोध की योजना बनाई है। अगर कांग्रेस सरकार वास्तव में लोगों की भलाई को लेकर चितित है तो उसे पंजाब में कीमतों में कमी लाने के लिए वैट कम करना चाहिए। बजट में किए गए वादे पूरे करे कैप्टन सरकार

बठिडा की सांसद ने मांग की कि कांग्रेस सरकार अपने पिछले बजट में जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करे। पूर्ण खेती कर्जा माफी के लिए प्रावधान करने के अलावा, सरकार को वादे के अनुसार शगुन राशि के 51000, बुढ़ापा पेंशन व विधवा पेंशन में बढ़ोतरी के साथ-साथ नौजवानों के लिए रोजगार के अलावा दो हजार रुपये प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता भी जारी करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो स्पष्ट हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह पंजाब के लोगों से किए गए किसी भी वादे को पूरा करना नहीं चाहते। केंद्र के साथ तय मैच खेल रही कांग्रेस सरकार

बादल ने कहा कि जनता कांग्रेस पार्टी से तंग आ गई है। 2022 के विधानसभा चुनाव में इसे वोट नहीं मिलेंगे। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन तीन कानूनों को रद करना चाहिए, जिनका किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। वहीं अब भी कांग्रेस सरकार केंद्र के साथ एक तय मैच खेल रही है व तीनों कानूनों को जबरदस्ती केंद्र सरकार के साथ निरस्त करने का मुद्दा उठाने से इंकार कर रही है। उन्होंने शिरोमणी अकाली दल द्वारा की गई पहल के बाद महिला कार्यकर्ता नौदीप कौर को जेल से रिहा करने का भी स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी