गुम हुए बच्चे को परिजनों को सौंपा

जिला बाल सुरक्षा दफ्तर की ओर से गुम हुए बच्चे को मां बाप के हवाले किया गया। जिला बाल सुरक्षा अफसर रवणीत कौर सिद्धू ने बताया कि रामा थाने की पुलिस ने एक गुमशुदा बच्चा जिला बाल भलाई कमेटी के सामने पेश किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:34 PM (IST)
गुम हुए बच्चे को परिजनों को सौंपा
गुम हुए बच्चे को परिजनों को सौंपा

जागरण संवाददाता, बठिडा : जिला बाल सुरक्षा दफ्तर की ओर से गुम हुए बच्चे को मां बाप के हवाले किया गया। जिला बाल सुरक्षा अफसर रवणीत कौर सिद्धू ने बताया कि रामा थाने की पुलिस ने एक गुमशुदा बच्चा जिला बाल भलाई कमेटी के सामने पेश किया गया था। इसके बाद बाल भलाई कमेटी द्वारा उक्त बच्चे को बाल घर में शिफ्ट किया गया। जहां पर काउंसलिग के दौरान बच्चे के अपना नाम प्रिस व घर का पता हरियाणा के सिरसा क्षेत्र का बताया। इसके बाद पुलिस की मदद से बच्चे के मां बाप की तलाश की, जिसके आधार पर सिरसा के भारत नगर में बच्चे को वारिसों के सुपुर्द किया गया। इस मौके पर कमेटी के चेयरमैन बिक्रमजीत गुप्ता, मेंबर राकेश कुमार गर्गी, डा. फुलिदरप्रीत, चिल्ड्रन होम के सुपरिंटेंडेंट केवल कृष्णा, सीता राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी