गुरुकाशी यूनिवर्सिटी को मिली बीएससी एग्रीकल्चर आनर्स प्रोग्राम चलाने की स्वीकृति

गुरुकाशी यूनिवर्सिटी को खेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग पंजाब के अदारे पंजाब स्टेट कौंसिल फार एग्रीकल्चर एजुकेशन की तरफ से अगले पांच वर्षो के लिए बीएससी एग्रीकल्चर आनर्स प्रोग्राम चलाने की मंजूरी मिली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:19 PM (IST)
गुरुकाशी यूनिवर्सिटी को मिली बीएससी एग्रीकल्चर आनर्स प्रोग्राम चलाने की स्वीकृति
गुरुकाशी यूनिवर्सिटी को मिली बीएससी एग्रीकल्चर आनर्स प्रोग्राम चलाने की स्वीकृति

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो : गुरुकाशी यूनिवर्सिटी को खेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग पंजाब के अदारे पंजाब स्टेट कौंसिल फार एग्रीकल्चर एजुकेशन की तरफ से अगले पांच वर्षो के लिए बीएससी एग्रीकल्चर आनर्स प्रोग्राम चलाने की मंजूरी मिली। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन गुरलाभ सिंह सिद्धू ने बताया कि यूनिवर्सिटी को पंजाब स्टेट कौंसिल फार एजुकेशन की तरफ से भेजी गई रिपोट पर प्रदेश कमेटी की तरफ से किए गए निरीक्षण के आधार पर 2020-21 से लेकर अगले पांच वर्षो के लिए बीएससी एग्रीकल्चर आनर्स का प्रोग्राम चलाने की मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि गुरुकाशी यूनिवर्सिटी ही पंजाब की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसके पास आइसीएआर और पंजाब स्टेट कौंसिल फार एजुकेशन दोनों अदारों की मान्यता हैं। उन्होंने इस प्राप्ति पर डा. नीलम ग्रेवाल, डा. पुष्पिंदर औलख, डा. जगतार सिंह धीमान, डा. गुरजंट सिंह सिद्धू, समूह फैकल्टी मेंबरों, अधिकारियों और स्टाफ को यूनिवर्सिटी की इस प्राप्ति के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी