पीजीडीसीए-2 में गुनवीर कौर ने कालेज में पहले स्थान पर

पीजीडीसीए सेमेस्टर दूसरे के नतीजों में एसएसडी वूमेन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी ने शानदार परिणाम हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 10:36 PM (IST)
पीजीडीसीए-2 में गुनवीर कौर ने कालेज में पहले स्थान पर
पीजीडीसीए-2 में गुनवीर कौर ने कालेज में पहले स्थान पर

संस, बठिडा: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की तरफ से घोषित पीजीडीसीए सेमेस्टर दूसरे के नतीजों में एसएसडी वूमेन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी ने शानदार परिणाम हासिल किया। विद्यार्थी गुनवीर कौर ने 94 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में पहला, सोनल आहूजा ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व सरबजीत कौर ने 91.80 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रधान एडवोकेट संजय गोयल, उपप्रधान कृष्ण बांसल, सचिव विकास गर्ग, अतिरिक्त सचिव विवेक मित्तल, अतिरिक्त सचिव मनोज सिगला, प्रिसिपल डा. नीरू गर्ग व मनीशा भटनागर ने सभी को बधाई दी। परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थी सम्मानित सर्वहितकारी शिक्षा समिति जालंधर की ओर से विद्या भारती स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जीनियस व नारायण प्रतिभा खोज परीक्षा करवाई गई। परीक्षा में स्थानीय सर्वहितकारी विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने बढि़या प्रदर्शन किया। स्कूल पहुंचने पर प्रबंधक कमेटी व प्रिसिपल डा. गगनदीप पराशर ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। यहां कमेटी प्रधान मास्टर सतीश कुमार, उपप्रधान तेजिदरपाल, उपप्रधान बृज लाल, घनश्याम आदि भी मौजूद थे। महिलाओं को अधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए: डा. चंदावरकर पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में लैंगिक समानता पर वेबिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर मुख्य सलाहकार कर्नाटक राज्य महिला विश्वविद्यालय विजयपुरा की डा. मीना चंदावरकर आनलाइन मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत डीन रिसर्च प्रो. अंजना मुंशी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने बताया कि कई प्रयासों के बावजूद हमें अपने समाज में लैंगिक समानता की स्थिति को सुधारने की दिशा में बहुत काम करने की आवश्यकता है। विश्व आर्थिक मंच द्वारा वर्ष 2020 में प्रकाशित ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट के अनुसार में भारत ने लैंगिक समानता के विषय में 153 देशों में से 112वां स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी