केंद्र स्वामीनाथ रिपोर्ट के अनुसार फसलों के रेट तय करे

14 अन्य फसलों के दामों में मामूली वृद्धि करके किसानों का मजाक उड़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:42 PM (IST)
केंद्र स्वामीनाथ रिपोर्ट के अनुसार फसलों के रेट तय करे
केंद्र स्वामीनाथ रिपोर्ट के अनुसार फसलों के रेट तय करे

संसू, रामामंडी : केंद्र सरकार ने 2020-21 के दौरान धान के एमएसपी में 53 रुपये और कपास, दालों और 14 अन्य फसलों के दामों में मामूली वृद्धि करके किसानों का मजाक उड़ाया है। भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल ने इसकी कड़ी निदा की हैै। भारतीय किसान यूनियन के राज्य मुख्य सचिव, रामकरन सिंह राम ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को उनकी फसल की कीमत लागत खर्च के अनुसार नहीं दे रही है। हर बार केंद्र सरकार फसलों के कम दाम तय करती है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि डॉ. रमेश चंद की अध्यक्षता में समर्थन मूल्य प्रणाली पर जांच समिति की रिपोर्ट को लागू करें और डॉ. स्वामीनाथन (सीटू) की रिपोर्ट के अनुसार फसलों की कीमतें तय करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दारा सिंह माइसरखाना, जिला महासचिव सरूप सिंह सिद्धू , शहरी प्रधान सुनील कुमार काका उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी