नगर कौंसिल ने दूषित पानी की समस्या हल करवाई

वार्ड नंबर तीन के निवासियों ने बीते रविवार को बताया था कि इस गली में गंदा पानी खड़ा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:14 PM (IST)
नगर कौंसिल ने दूषित पानी की समस्या हल करवाई
नगर कौंसिल ने दूषित पानी की समस्या हल करवाई

संवाद सूत्र, गोनियाना मंडी : वार्ड नंबर तीन के निवासियों ने बीते रविवार को बताया था कि इस गली में गंदा पानी खड़ा रहता है। इसकी तरफ सीवरेज बोर्ड और न ही नगर कौंसिल के कर्मचारी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने दोनों विभागों से मांग की थी कि इस समस्या से निवासियों को निजात दिलाई जाए। दैनिक जागरण में 'वार्ड तीन के निवासी सीवरेज के जमा पानी से परेशान' शीर्षक से समाचार सोमवार के अंक में प्रकाशित किया था। सोमवार की सुबह ही सीवरेज बोर्ड के जेई सरबजीत सिंह ने अपने कर्मचारियों को निरीक्षण करने के लिए भेजा। लेकिन जब उन्होंने ने सीवरेज के ढक्कन को खोल कर देखा तो सीवरेज की समसया नही थी। कल इस के बारे में नगर कौंसिल ईओ तरुण कुमार से संपर्क नही हो पाया था। सोमवार को जब उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया के यह समस्या नगर कौंसिल से संबंधित है। इसके बाद उन्होंने हरकत में आते अपने सफाई कर्मचारी भेज दिए। जो गली में खड़े गंदे पानी की निकासी कर गए लेकिन यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि नगर कौंसिल ने यह पक्का समाधान नही किया है। क्योंकि जब पहले अकाली दल की सरकार के समय वार्ड नंबर 3 की गलियों में नालियां बंद कर अंडरग्राउंड पाइप डाली गई थी तो इस गली के टुकड़े को पता नही क्यों छोड़ दिया गया था। इस कारण यह समस्या आ रही है। निवासियों ने भी मांग की है कि इस पक्का समाधान होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी