भुच्चो मंडी में डेंगू मच्छर का लारवा मिला

सेहत विभाग के कर्मचारियों को भुच्चो मंडी में डेंगू सर्वेक्षण के दौरान भारी मात्रा में डेंगू मच्छर का लारवा मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:45 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:45 PM (IST)
भुच्चो मंडी में डेंगू मच्छर का लारवा मिला
भुच्चो मंडी में डेंगू मच्छर का लारवा मिला

संवाद सहयोगी, भुच्चो मंडी : सेहत विभाग के कर्मचारियों को भुच्चो मंडी में डेंगू सर्वेक्षण के दौरान भारी मात्रा में डेंगू मच्छर का लारवा मिला। सेहत कर्मचारी राजविदर सिंह, तरसेम सिंह, सुरजीत सिंह और हरदम सिंह ने भुच्चो मंडी के पब्लिक पार्कों और अन्य जनतक स्थानों पर रखे पक्षियों के पीने के लिए पानी की कटोरों की जांच की तो टीम को जांच के दौरान भारी मात्रा में डेंगू का लारवा मिला। उन्होंने बताया कि कुल छह स्थानों से लारवा मिला है जिसको तुरंत नष्ट किया गया यदि कुछ दिन और इस को नष्ट न किया जाता तो इलाके में डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होनी थी। सेहत विभाग को पिछले दिनों डेंगू बुखार के पाजिटिव दो मरीज मिले थे जोकि एक गांव तुंगवाली और दूसरा आदेश अस्पताल के साथ संबंधित है। सेहत सुपरवाइजर बलबीर सिंह ने बताया कि भुच्चो मंडी के शहरी क्षेत्र में सेहत कर्मचारियों की तरफ से टीमें गठित कर जनतक स्थानों के साथ साथ सरकारी संस्थानों और घरों व दुकानों पर डेंगू संबंधी सर्वेक्षण किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी