पुलिस क्वार्टर स्थित घर से गहने चोरी

तलवंडी साबो के पुलिस क्वार्टर से चोर सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:03 PM (IST)
पुलिस क्वार्टर स्थित घर से गहने चोरी
पुलिस क्वार्टर स्थित घर से गहने चोरी

जागरण संवाददाता, बठिडा: तलवंडी साबो के पुलिस क्वार्टर से चोर सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गए। थाना तलवंडी साबो में दर्ज करवाई शिकायत में तलवंडी साबो की परमजीत कौर ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके क्वार्टर से सोने व चांदी के गहनों के अलावा पांच हजार रुपये की नकदी व एक एलईडी चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। जज बनकर ठगने वाली महिला रिमांड पर, पति और ड्राइवर जेल भेजे जिले के गांव कल्याण सुक्खा में जज बनकर ठगी मारने वाली महिला जसबीर कौर, उसके पति कुलवीर सिंह व ड्राइवर परगट सिंह को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने जसबीर कौर को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जबकि उसके पति और ड्राइवर को जुडिशियल रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपितों के पास 45 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस ने महिला के पास से गुजरात के सूरत शहर का जज होने का शिनाख्ती कार्ड व जिला सेशन जज की प्लेट बरामद की थी।

वहीं दूसरी तरफ पांच अन्य शिकायतकर्ताओं के सामने आने से नौकरी दिलाने की ठगी का पता चला है। अब तक एक दर्जन लोग ऐसे सामने आ चुके हैं, जिनके पास से इन्होंने ठगी मारी है। महिला ने सेशन जज का स्टीकर लगी प्लेट लगा रखी थी। पुलिस ने रविवार को फर्जी जज बनकर घूम रही महिला के पति व ड्राइवर को गिरफ्तार किया था और कथित आरोपितों का रिमांड हासिल करके पूछताछ की थी। थानेदार जसबीर सिंह ने बताया कि जसबीर कौर की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई थी, जिस कारण उसका एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है, जबकि उसके पति व ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी