पंजाब मंडी बोर्ड के जीएम ने लिया खरीद प्रबंधों का जायजा

जीएम सुखबीर सिंह सोढ़ी की ओर से बुधवार को बठिडा जिले का दौरा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:34 PM (IST)
पंजाब मंडी बोर्ड के जीएम ने लिया खरीद प्रबंधों का जायजा
पंजाब मंडी बोर्ड के जीएम ने लिया खरीद प्रबंधों का जायजा

जागरण संवाददाता, बठिडा : बठिडा में चल रहे धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड के जीएम सुखबीर सिंह सोढ़ी की ओर से बुधवार को बठिडा जिले का दौरा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सबसे पहले मौड़ मंडी में जाकर प्रबंधों की चेकिग की गई। वहीं मौड़ मंडी में शैलर एसोसिएशन की ओर से की गई हड़ताल को लेकर भी बातचीत की गई। इसके बाद उन्होंने शैलर मालिकों को भरोसा दिया कि बेशक दूसरे राज्यों से आने वाले धान के ट्रकों पर कार्रवाई की जा रही है। मगर पंजाब के किसी भी शहर से आने वाले ट्रक पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि उसके पास कागजात पूरे होने चाहिए। इसके बाद जीएम सोढी ने बठिडा की अनाज मंडी का भी दौरा कर किसानों से उनकी राय जानी। उनके साथ जिला मंडी अफसर कंवरप्रीत सिंह बराड़ भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी