उन्नत भारत अभियान में गांवों में लगाए हजारों पौधे

जीकेयू सरबत का भला सोसायटी के वालंटियरों की तरफ गांवों में हजारों पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 05:19 PM (IST)
उन्नत भारत अभियान में गांवों में लगाए हजारों पौधे
उन्नत भारत अभियान में गांवों में लगाए हजारों पौधे

संसू, तलवंडी साबो : गुरुकाशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो (जीकेयू) के अलग-अलग कॉलेजों के एनएस यूनिटों और जीकेयू सरबत का भला सोसायटी के वालंटियरों की तरफ गांवों में हजारों पौधे लगाए गए। उन्नत भारत अभियान प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अश्विनी सेठी, डॉ. बरजिदर सिंह मान, डॉ. सतनाम सिंह जस्सल और डॉ. जसमीत सिंह की रहनुमाई में पौधारोपण हुआ। डॉ. सेठी ने बताया कि केंद्र सरकार से मिली ग्रांट अनुसार यूनिवर्सिटी के कॉलेज आफ एजूकेशन की तरफ से गांव जज्जल, मलकाना में सरपंच गुरशरन सिंह, सरपंच बलजिदर सिंह, गोरा सिंह और पंचायत मेंबर के सहयोग से नीम, गुलमोहर, पीपल के लगाए गए है। नीम औषधीय पौधा है। इसके अलावा कॉलेज आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की तरफ से गांव जग्गाराम तीर्थ, कॉलेज आफ फाइन आर्ट और फैशन टेक्नोलॉजी की तरफ से गांव सींगों, कॉलेज आफ लॉ की तरफ से गांव संदोहा की तरफ से गांव गुरुसर में हजारों पौधे लगाए गए। इस दौरान कार्यकारी कुलपति डॉ. हरजिदर सिंह रोज ने बताया कि यह मुहिम श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 400 वर्षीय प्रकाश पूर्व को समर्पित है। इस वन महोत्सव में प्रो. कमलजीत कौर, डॉ. केवल सिंह, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. अर्पना बांसल, रामकिरण, अमनदीप शर्मा, प्रो. अमनदेव, गगनदीप कौर, सुखप्रीत सिंह, प्रो. गुरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी