जीकेयू के कालेज आफ ला ने निकाली जागरूकता रैली

एनएसएस विभाग के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:55 PM (IST)
जीकेयू के कालेज आफ ला ने निकाली जागरूकता रैली
जीकेयू के कालेज आफ ला ने निकाली जागरूकता रैली

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो: बच्चियों के सम्मान और उनमें हकों प्रति जागरूकता लाने के लिए गुरुकाशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो के कालेज आफ ला की तरफ से जिला कानूनी सेवाएं अथारिटीटा बठिडा और एनएसएस विभाग के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रो. वाइस चांसलर डा. पुशपिदर औलख ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके डीन डा. अर्पना बांसल, डीन प्रो. कंवलजीत कौर, डिप्टी डायरेक्टर लोक संपर्क लवलीन सचदेवा और प्रोग्राम कोआर्डिनेटर करनबीर सिंह आदि हाजिर थे। इसमें विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। परीक्षा के अंक कार्ड पर लगाई फीस वापस ली जाए: डीटीएफ डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब की तरफ से विद्यार्थियों की परीक्षा व कंटीन्यूशन फीस बढ़ाने पर रोष जाहिर किया गया।

डीटीएफ के प्रदेश प्रधान दिग्गविजय शर्मा, प्रदेश सचिव स्वर्ण सिंह औजला, जिला के प्रधान रेशम सिंह, सचिव बलजिदर सिंह व वित्त सचिव अनिल भट्ट ने कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से वजीफा राशि जारी कर राहत देनी चाहिए थी, लेकिन इसके उलट पांचवीं कक्षा के नंबरों के कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रति विद्यार्थी 100 व आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षा के नंबर प्राप्त करने के लिए 300 रुपये फीस निर्धारित कर दी गई है। वित्त सचिव जसविदर और बठिडा प्रदेश कमेटी मेंबर नवचरनप्रीत कौर ने मांग की कि नंबर कार्ड की फीस तुरंत वापिस की जाए। यहां उपप्रधान परविदर सिंह, सहायक सचिव गुरप्रीत खेमुआणा ब्लाक प्रधान भूपिदर, रतनजोत शर्मा, राजविदर जलाल, भोला राम, अंग्रेज सिंह, कुलविदर विर्क, जिला कमेटी मेंबर जसविदर बाक्सर, बलजिदर, बलजिदर कौर, हरमंदर सिंह गिल व सरबजीत सिंह भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी