ऑनलाइन सुंदरकांड का पाठ करवाया

श्री सुंदरकांड परिवार की तरफ से श्री सुंदरकांड पाठ की कड़ी को जारी रखते ऑनलाइन पाठ करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:25 PM (IST)
ऑनलाइन सुंदरकांड का पाठ करवाया
ऑनलाइन सुंदरकांड का पाठ करवाया

संस, बठिडा : श्री सुंदरकांड परिवार की तरफ से श्री सुंदरकांड पाठ की कड़ी को जारी रखते ऑनलाइन पाठ करवाया गया। पाठ के हर एक घंटे बाद अगले परिवार द्वारा श्री सुंदरकांड का पाठ आरंभ किया गया। अंत में प्रतिभागी रेखा बांसल, शिक्षा, कीरत, मलकीत कौर, राश्मी मित्तल, आरती ग्रोवर, मीनाक्षी गुप्ता डबवाली व मंजीत कौर वालिया और उनके परिवार द्वारा शाम छह बजे से शुरू होकर शाम सात बजे तक समापन किया गया। शाम सात बजे बजे सभी परिवारों द्वारा अपने अपने घर पर ज्योति जलाकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और इसके उपरांत सामूहिक तौर पर आरती की गई। इस मौके पर सभी ने विश्व को कोरोना प्रकोप से मुक्त करने व कोरोना युद्ध के अग्रिम योद्धाओं व उनके परिवार के स्वास्थ्य व उनकी कुशलता के लिए श्री प्रभु से विशेष मंगलकामना की।इस दौरान निशा गोयल व चंद्र कांता जिदल ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में शिक्षा जिदल, प्रतीक्षा, बिमला देवी, सिमरन ग्रोवर, प्रेम लता, साक्षी सूद, शीतल गुप्ता, रमां गर्ग, देवकी, नीलम, संगीता गोयल, अनीता गोयल, सोनी, चेतना शर्मा, आशिमा गर्ग, प्रतिभा ठाकुर, रानी गुप्ता, सीमा तपा, पिकी मितल, अनीता गोयल, चित्रा गर्ग, मधु गोयल, सीमा, वीना चोपड़ा, प्रीती गोयल व मंजू जिदल ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी