ट्रैफिक थानेदार के दु‌र्व्यहार से समाजसेवी संस्थाएं नाराज

विगत दिनों ट्रैफिक थानेदार द्वारा किये गए दु‌र्व्यवहार को लेकर संस्थाओं व्यपारियों वकीलों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 04:01 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 04:01 PM (IST)
ट्रैफिक थानेदार के दु‌र्व्यहार से समाजसेवी संस्थाएं नाराज
ट्रैफिक थानेदार के दु‌र्व्यहार से समाजसेवी संस्थाएं नाराज

जासं, बठिडा : कोरोना संक्रमण के दौरान प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महत्वपूर्ण सेवा निभाने वाली संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी के साथ विगत दिनों ट्रैफिक थानेदार द्वारा किये गए दु‌र्व्यवहार को लेकर संस्थाओं, व्यपारियों, वकीलों में रोष है। इसे लेकर सभी सक्रिय संस्थाओं के सांझे मंच एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज 'आन' द्वारा कड़ी निदा प्रस्ताव पास किया गया। आन के चीफ कोऑर्डिनेटर जीवा राम गोयल ने कहा कि समाज के लिए चौबीस घंटे समर्पित रहने वाली संस्था के प्रधान के साथ पुलिस का अमानवीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। जबकि उक्त घटना के समय 10 महीने से लापता व्यक्ति की तलाश में पीड़ित परिवार गाजियाबाद से संस्था के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। लेकिन बाजार में जगह न मिलने के चलते नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को विवश हुआ और जिसे ट्रैफिफ पुलिस नो पार्किंग के चालान की बजाय जबरदस्ती उठाने लगी। इसे लेकर गाड़ी को टो की बजाय नो पार्किंग के चालान काटने को लेकर संस्था प्रधान द्वारा पुलिस से अपील की गई। लेकिन उक्त थानेदार द्वारा अपनी वर्दी की धौंस दिखाते हुए नौजवान सोसायटी के प्रधान के साथ बदतमीजी की। आन के कोऑर्डिनेटर संदीप अग्रवाल व गोबिद महेश्वरी ने कहा कि पुलिस कर्मी का रवैया शर्मसार करने वाला है। सभी संस्थायों जीवन ज्योति वेल्फेयर क्लब, श्री हनुमान सेवा समिति, वृद्ध आश्रम, ट्रस्ट मन्दिर श्री राम चन्द्र, श्री साई सेवा दल, श्री गणेश वेल्फेयर सोसायटी, श्री हिंदू तख्त, आस वेल्फेयर सोसायटी, अखिल अग्रवाल परिवार सभा, श्री बाला जी नवयुवक सोसायटी, महिला पतंजलि योग समिति, लोक सेवा समिति रामा मंडी, यूनाइटेड वेल्फेयर सोसायटी, पीरखाना कमेटी, एनिमल केयर मिशन, परिवार वेल्फेयर सोसायटी, नौजवान सोसायटी मौड़मंडी, अलायंस क्लब, शिव शक्ति योग मिशन, श्री साई प्रचार मंडल ने एक सुर में कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने उक्त थानेदार पर कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन सोमवार को संघर्ष की राह अपनानी होगी। पूर्ण तौर पर पुलिस का सामाजिक बहिष्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, पुलिस के इस रवैये पर श्री गोशाला सचिव साधु राम कुशला, एडवोकेट सुरजीत ढिल्लों, मुकेश कुमार सहित समाजहितैषी लोगों ने अपना विरोध जताया।

chat bot
आपका साथी