चोरी के मामले में दो साल से भगोड़ा गिरफ्तार

चोरी के मामले में दो साल से भगोड़ा चल रहे आरोपित को बठिडा पुलिस के पीओ विग ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:08 PM (IST)
चोरी के मामले में दो साल से भगोड़ा गिरफ्तार
चोरी के मामले में दो साल से भगोड़ा गिरफ्तार

जासं,बठिडा: चोरी के मामले में दो साल से भगोड़ा चल रहे आरोपित को बठिडा पुलिस के पीओ विग ने आदर्श नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर थाना थर्मल पुलिस के हवाले कर दिया। पीओ विग के इंचार्ज एएसआइ राजिदर सिंह आरोपित की पहचान आदर्श नगर निवासी अजीत सिंह उर्फ बाबी के रूप में बताई, जिस पर थाना थर्मल पुलिस ने 18 अक्टूबर 2016 को चोरी का केस दर्ज किया था। 22 अक्टूबर 2018 को जिला अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। चोरी के तीन मोटरसाइकिल व पिस्टल सहित चार गिरफ्तार थाना बोहा पुलिस ने लूट की योजना बना रहे लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को चोरी के तीन मोटरसाइकिल व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

एसएसपी नरिदर भार्गव ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर अकाल अकादमी उड़त सैदेवाला के पास की छापामारी कर गुरसिमरन सिंह, गुरसेवक सिंह वासी फकीरांवाली थेडी जिला सिरसा, साहिल राय वासी रणियां व अजयपाल सिंह वासी डिग को गिरफ्तार किया। हालांकि उनका साथी दविदर सिंह उर्फ लवप्रीत वासी मलकपुर भीमड़ा फरार हो गया। काबू किए गए आरोपित से चोरी के तीन मोटरसाइकिल, एक पिस्टल 315 बोर, तीन कारतूस व तीन लोहे के राड बरामद किए गए। मारपीट के दो मामलों में बाप-बेटे समेत छह पर मामला दर्ज थाना संगत व मौड़ पुलिस ने मारपीट के दो मामलों में बाप-बेटे समेत छह लोगों पर मामला दर्ज किया है।

थाना संगत पुलिस को गांव चक रूलदू सिंह वाला निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि बीती 18 जुलाई को सुखदेव राम व उसके पिता नैब राम ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। खेत में खड़ी फसल भी खराब कर दी। इसी तरह थाना मौड़ पुलिस को गांव संदोहा निवासी बोघा सिंह ने बताया कि गत 28 जुलाई को यादविदर सिंह निवासी गांव संदोहा ने उसे रंजिशन पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी