शादी कर आस्ट्रेलिया ले जाने का झांसा दे ठगे 12 लाख

शादी कर अपने साथ आस्ट्रेलिया ले जाने का झांसा देकर एक युवती ने एक युवक से करीब 12 लाख रुपये की ठगी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:13 PM (IST)
शादी कर आस्ट्रेलिया ले जाने का झांसा दे ठगे 12 लाख
शादी कर आस्ट्रेलिया ले जाने का झांसा दे ठगे 12 लाख

जासं,बठिडा: शादी कर अपने साथ आस्ट्रेलिया ले जाने का झांसा देकर एक युवती ने एक युवक से करीब 12 लाख रुपये की ठगी की। युवती ने यह ठगी अपने मां-बाप व अन्य रिश्तेदाररों के साथ मिलकर की। एसएसपी बठिडा को मिली शिकायत पर ईओ विग ने जांच के बाद आरोपित युवती, उसके मां-बाप समेत पांच लोगों केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना फूल पुलिस को दी शिकायत में ऊषा रानी निवासी घंडाबन्ना ने बताया उसका बेटा विदेश जाना चाहता था। आइलेट्स पास न होने के कारण उसका वीजा नहीं लगा। करीब दो साल पहले रामपुरा के जनकराज व उसकी पत्नी सुनीता रानी ने उनके साथ संपर्क किया। बताया कि श्री मुक्तसर साहिब के गांव पियुरी निवासी सोमराज व उनकी पत्नी सुनीता रानी उनके रिश्तेदार हैं। उनकी बेटी पिजू बाला आइलेट्स पास है। विदेश जाकर और पढ़ना चाहती है। वह उनके बेटे की शादी पिजू बाला से करवा देंगे। वह उनके बेटे को भी आस्ट्रेलिया ले जाएगी। उनके झांसे में आकर उन्होंने अपने बेटे की पिजू बाला के साथ सगाई कर दी। पहले ही तय हो गया था कि पिजू बाला पढ़ाई के बेस पर आस्ट्रेलिया जाएगी और वहां पीआर हासिल करने के बाद उसके बेटे से शादी कर उसे भी अपने साथ ले जाएगी। सगाई के बाद उन्होंने पिंजू बाला का पूरा खर्चा उठाया और करीब 12 लाख रुपये खर्च कर उसे आस्ट्रेलिया भेज दिया। इसके बाद पिजू बाला ने न तो उसके बेटे को आस्ट्रेलिया बुलाया और न ही उनके पैसे वापस किए। जब उसने आरोपित युवती के मां-बाप से बात की, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को विदेश भेजना था और भेज दिया है। अब उनका उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है।

उधर, मामले के जांच अधिकारी एएसआइ जसविदर सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद आरोपित मुक्तसर साहिब के गांव पियुरी निवासी सोमराज, उसकी पत्नी सुनीता रानी, बेटी पिजू बाला और रामपुरा निवासी जनकराज व उसकी पत्नी सुनीता रानी पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी