एसएमओ दफ्तर में एक और पीआरटीसी दफ्तर में चार कर्मी संक्रमित

शहर में विभिन्न स्थानों में कोरोना के नए मामले सामने आए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:07 AM (IST)
एसएमओ दफ्तर में एक और पीआरटीसी दफ्तर में चार कर्मी संक्रमित
एसएमओ दफ्तर में एक और पीआरटीसी दफ्तर में चार कर्मी संक्रमित

जासं, बठिडा : शहर में विभिन्न स्थानों में कोरोना के नए मामले सामने आए है। बीती शुक्रवार को पीआरटीसी के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, वही शनिवार को चार और कर्मी जो ड्राइवर व कंडक्टर के संपर्क में आए थे, उन्हें भी कोरोना की पुष्टी हुई है। वही एसएमओ दफ्तर में कार्यरत महिला कर्मी के संपर्क में एक और महिला कर्मी कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसे संक्रमण के बाद क्वारंटाइन किया किया है। इसके अलावा गणेशा बस्ती गली नंबर 8 में दो, सिविल लाइन में एक, बच्चन कालोनी में एक, जनता नगर गली नंबर 8 में तीन, राजीव गांधी कालोनी में दो, नछत्तर सिंह नगर में गली नंबर चार में दो, वर्धमान कालोनी में तीन, प्रजापत कालोनी गली नंबर 4 में एक, अजीत रोड गली नंबर 11 व दो में दो केस, माडल टाउन फेस तीन व दो में दो केस, परसराम नगर गली नंबर 11-1 में एक, पंजाब नेशनल बैंक किकर बाजार में एक, एम्स में एक, जुझार सिंह नगर में चार, गुरु गोबिद सिंह नगर में एक, बठिडा शहर में एक, आबा बस्ती में गली नंबर 5 में एक, पुखराज कालोनी गली नंबर 8 में एक केस कोरोना मिला है।

chat bot
आपका साथी