नशीले पदार्थों की तस्करी करने के चार आरोपित काबू, एक फरार

जिला बठिडा थानों की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में चेंज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 03:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 03:29 PM (IST)
नशीले पदार्थों की तस्करी करने के चार आरोपित काबू, एक फरार
नशीले पदार्थों की तस्करी करने के चार आरोपित काबू, एक फरार

जागरण संवाददाता, बठिडा : जिला बठिडा थानों की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपित मौके से भागने में कामयाब रहा। इसके तहत थाना दियालपुरा के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने गांव भोड़ीपुरा में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को काबू कर उसके पास से 150 लीटर लाहन व 15 लीटर शराब बरामद की। आरोपित की पहचान गांव भोडीपुरा के गोबिद सिंह के तौर पर हुई है।

इसके अलावा थाना दियालपुरा के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने गांव अकलिया जलाल से बूटा सिंह को काबू कर उसके पास से 1200 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। वहीं थाना संगत के एसआई मेजर सिंह की ओर से बठिडा-डबवाली रोड पर डूमवाली में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो लोगों को रोककर जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। जबकि आरोपितों की पहचान राजस्थान के जिला झालावाड़ के गांव लसूडिया के राधे श्याम व मध्य प्रदेश के जिला मंदसोर के गांव डूंगरखेड़ी के शंकर सिंह के तौर पर हुई है। एक अन्य मामले में थाना रामा के हवलदार रणधीर सिंह ने गांव चक्का हीरा सिंह वाला में रेड कर एक व्यक्ति के पास से 5 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की है। जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान गांव के छिदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है। ---------- साहिल गर्ग

chat bot
आपका साथी