नशा तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

अवैध शराब लाहन व हेरोइन की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:14 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार
नशा तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

जासं,बठिडा: जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से अवैध शराब, लाहन व हेरोइन की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना सदर बठिडा के हवलदार सुखजिदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बीड़ तलाब से आरोपित कुलविदर सिंह को 20 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ इकबाल सिंह ने गांव फूलेवाला से आरोपित जगराज सिंह को 150 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। थाना फूल के हवलदार सुखप्रीत सिंह ने गांव फूलेवाला में छापेमारी कर जगराज सिंह के घर से 35 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं थाना दयालपुरा के एएसआइ बोघा सिंह ने गश्त के दौरान गांव भगता भाईका से मोटरसाइकिल सवार आरोपित जसवीर सिंह निवासी गांव मलूका व गुरप्रीत सिंह निवासी टीचर कालोनी बठिडा को छह ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। जमीन का इकरारनामा कर नहीं दिए 58 लाख रुपये, मां-बेटे पर केस दर्ज बरनाला जिला निवासी एक मां-बेटे ने बठिंडा जिले के गांव फूल निवासी एक व्यक्ति से जमीन का इकरारनामा कर करीब 58 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना फूल पुलिस के पास कश्मीरी लाल निवासी गांव जलाल ने शिकायत दी कि उसके पास करीब 58 कनाल 13 मरले जमीन है। इस जमीन को बेचने संबंधी उसने आरोपित छिदर कौर व उसके बेटे जसविदर सिंह निवासी झलुर जिला बरनाला के साथ इकरारनामा किया था। मामले में आरोपित लोगों ने जमीन का इकरारनामा करने के बाद उसे बनती 58 लाख रुपये की राशि का भुगतान नहीं किया। पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी