बठिंडा में पूर्व विधायक सिंगला ने सुनी लोगों की समस्याएं

शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधानसभा हलका बठिडा शहरी से उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने लोगों की समस्याएं सुनीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 11:01 PM (IST)
बठिंडा में पूर्व विधायक सिंगला ने सुनी लोगों की समस्याएं
बठिंडा में पूर्व विधायक सिंगला ने सुनी लोगों की समस्याएं

जागरण संवाददाता, बठिडा : शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधानसभा हलका बठिडा शहरी से उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने लोगों की समस्याएं सुनीं। पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने बताया कि जन संपर्क मुहिम के अंतर्गत हर वर्ग की मुश्किलों, शहर की समस्याओं बाबत जानकारी हासिल की जा रही है। यह बात सामने आई है कि पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियों से हर वर्ग दुखी है। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के अड़ियल रवैये से बठिडा शहर, जो विकास पक्ष से अग्रणी शहर बना था व सफाई में भी नंबर वन था, आज पिछड़ कर रह गया है। गलियों मोहल्लों में गंदगी के ढेर, टूटी सड़कें, ठप्प पड़े सिवरेज सिस्टम, बंद पड़ीं स्ट्रीट लाइटों, पीने वाले पानी के बुरे प्रबंधों और भयानक बीमारियों से जूझ रहे लोगों को ना मिलने वाली मेडिकल सहूलियतों के कारण हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है। उन्होंने शहर निवासियों को भरोसा दिलाया कि शिअद की सरकार बनने पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी