85 दिन बाद 50 से कम कोरोना संक्रमित मिले, दो मरीजों की हुई मौत

जिले में कोरोना की रफ्तार थमती जा रही है। 85 दिन बाद पहली बार रविवार को पचास से कम 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 135 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों में तेजी से गिरावट आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:19 PM (IST)
85 दिन बाद 50 से कम कोरोना संक्रमित मिले, दो मरीजों की हुई मौत
85 दिन बाद 50 से कम कोरोना संक्रमित मिले, दो मरीजों की हुई मौत

जासं,बठिडा : जिले में कोरोना की रफ्तार थमती जा रही है। 85 दिन बाद पहली बार रविवार को पचास से कम 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 135 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों में तेजी से गिरावट आ रही है। शनिवार को जिले में 860 एक्टिव केस रह गए हैं। सबसे बड़ी राहत कोरोना के नए केस के साथ अब मौतों की गिनती भी कम होती दिखाई दे रही है। तीन-चार दिन पहले पांच से सात के बीच रोजाना मौतें हो रही थी, अब घटकर दो पर आई हैं।

जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार सेहत विभाग की मेडिकल टीम द्वारा अब तक 363628 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें 40475 लोग कोरोना संक्रमित मिले, अब तक 38630 लोग स्वस्थ हुए। 985 की मौत हो गई। जून माह के 13 दिनों में 1339 कोरोना संक्रमित केस आए है, वहीं 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, एक जून को सबसे अधिक 11 मौतें हुई थीं और 13 जून को सबसे कम दो मौत हुई। जून महीने में जहां पाजिटिव मरीजों की संख्या 100 से कम होनी शुरू हुई है, आंकड़ा अब दो अंकों पर आ गया है।

chat bot
आपका साथी