फूड सेफ्टी टीम ने चलाया चेकिग अभियान

टीमों ने बठिडा के विभिन्न कस्बो में खानपान की वस्तुओं की जांच के लिए मुहिम शुरू की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:00 PM (IST)
फूड सेफ्टी टीम ने चलाया चेकिग अभियान
फूड सेफ्टी टीम ने चलाया चेकिग अभियान

जासं, बठिडा : त्योहारी सीजन में जिला सेहत विभाग की टीमों ने बठिडा के विभिन्न कस्बो में खानपान की वस्तुओं की जांच के लिए मुहिम शुरू की। इसके तहत जिले में मौड़ मंडी व तलवंडी साबों में सेहत विभाग की टीमों ने जहां मिठाई व हलवाई की दुकानों में खानपान के साजों सामान की जांच की वही दुकानदारों को फूड सेफ्टी एक्ट के संबंध में जागरुक किया। अधिकारियों ने बताया कि सेहत विभाग की ओर से बिना लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन करवाए खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसमें बिना लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन के खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को नोटिस देकर चेतावनी दी जा रही है व पंद्रह दिन में लाइसेंस बनाने के लिए समय दिया है। यदि इन दुकानदारों की ओर से इन पंद्रह दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन अथवा लाइसेंस नहीं लिया जाता तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। दुकानदारों पर यह कार्रवाई फूड सेफ्टी एक्ट की धारा 31 के तहत की जाती है तथा आगामी दिनों में भी इस पर ड्राइव जारी रहेगी। वही उन्होंने दुकानदारों से नए नियमों के तहत मिठाई व अन्य त्योहारी खानपान की चीजों में निर्माण तिथि व एक्सपायर तिथि लिखना लाजमी किया गया है। उन्होंने हलवाईयों व स्वीट शाप मालिकों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने इस बाबत बिना एक्सपायरी डेट लिखे साजों सामान बेचा तो उनकी मिठाईयां जब्त होगी वहीं कानूनी कारर्वाई भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी