फूड सेफ्टी टीम ने चेकिग कर खाद पदार्थाें के 9 सैंपल भरे

वीरवार को जिला सेहत अधिकारी डा.उषा गोयल व फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने सब्जी मंडी में केलों को पकाने वाले चैंबर की चेकिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:25 PM (IST)
फूड सेफ्टी टीम ने चेकिग कर खाद पदार्थाें के 9 सैंपल भरे
फूड सेफ्टी टीम ने चेकिग कर खाद पदार्थाें के 9 सैंपल भरे

जासं, बठिडा : वीरवार को जिला सेहत अधिकारी डा.उषा गोयल व फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने सब्जी मंडी में केलों को पकाने वाले चैंबर की चेकिग की गई। इसके अलावा आसपास के एरिया में स्थित बेकरी हाउस व करियाना स्टोर से हल्दी, बिस्कुट, पैटीज, सोस व केले समेत कुल नौ सैंपल भरकर जांच के लिए लैब भेजे गए। इस मौके पर दुकानदारों को फूड सेफ्टी के लाइसेंस बनवाने की हिदायत दी गई। पीजी मालिक व टिफिन सर्विस वालों को भी हिदायतें

शहर में पीजी मालिक व टिफिन सर्विस का काम करने वालों को भी हिदायत दी गई कि जिनकी सालाना आमदन 12 लाख रुपये से अधिक है, वह लाइसेंस जरूर बनवाएं और जिनकी 12 लाख रुपये से कम है वह अपनी रजिस्ट्रेशन जरूर करवाए।

chat bot
आपका साथी