मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फागिग का शेड्यूल जारी

नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने शहर में मछर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फागिग शेड्यूल जारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:48 PM (IST)
मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फागिग का शेड्यूल जारी
मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फागिग का शेड्यूल जारी

जासं,बठिडा: नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने शहर में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फागिग शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि लोग अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां फागिग स्प्रे खुले रखें, ताकि मच्छरों को खात्मा किया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में हररोज फागिग मशीन का संचालन समय सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को सराभा नगर, हरपाल नगर, बसंत विहार और अग्रवाल कालोनी क्षेत्र, संजय नगर और आवा बस्ती, काला सिंह सिद्धू कालोनी के पास दाना मंडी, रामबाग रोड और 80 फीट रोड क्षेत्र, बाबा दीप सिंह नगर और बलराज नगर, नछतर नगर, डंप, शीश महल कालोनी, मानसा रोड, महिद्रा एजेंसी, पुलिस क्वार्टर, हरि नगर, प्रीत नगर और दोनों तरफ लाल सिंह बस्ती में फागिग की जाएगी।

23 सितंबर को अजीत रोड, घोड़ा वाला चौक और पावर हाउस रोड के बाईं ओर 100 फीट चौक तक और बीबी वाला रोड, प्रजापत कॉलोनी, आजाद नगर, शिव कॉलोनी, सराभा नगर के दाईं ओर का क्षेत्र. लेफ्ट साइड, बराड़ बंधु वाला एरिया, गुरु गोबिद सिंह नगर, बल्ला राम नगर स्ट्रीट नं 10 के दाईं ओर, बैंक कॉलोनी, पूजा वाला मोहल्ला से पीआरटीसी तक। जीटी रोड, माल रोड, फायर ब्रिगेड, किला रोड, पूजा वाला मोहल्ला, बस स्टैंड।

24 सितंबर को पावर हाउस रोड से चौक, सिविल स्टेशन, मिनी सचिवालय, पुलिस पेंशनर भवन, पुरानी तहसील, गुरु नानक नगर, होमलैंड, इंद्रप्रसाद कॉलोनी, कोठे सुच्चा सिंह, स्कूल फॉर द डंब एंड डंब, करतार कॉलोनी के दाईं ओर , नशा मुक्ति केंद्र, अर्जन नगर, गुरुकुल नगर, गोपाल नगर, 80 फुट सड़क और सड़क के दाहिनी ओर, पुर राम नगर दाहिनी ओर, जोगी नगर, राजीव गांधी नगर, अमरीक सिंह रोड के दाहिनी ओर, सुभाष गली, नेहरू गली आदि। नियाज मोहम्मद का एरिया, न्यू बस्ती स्ट्रीट नं. एरिया 1 से 6, मालवीय नगर आदि।

25 सितंबर को पावर हाउस रोड गली नं. 6 बाईं ओर, अजीत रोड के दाईं ओर, गुरु अर्जन देव नगर और शिव मंदिर स्ट्रीट एरिया, प्रीत नगर, पुखराज कॉलोनी, मिनोचा कॉलोनी, घनिया नगर, वाल्मीकि बस्ती, गली खादर भंडार क्षेत्र, मॉडल टाउन फेज 3, बाबा फरीद नगर , बरनाला बाईपास रोड, विश्वकर्मा मार्केट, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आदर्श नगर के दाएं और बाएं किनारे, मंदिर कॉलोनी, ढिल्लों नगर, एनएफएल कॉलोनी।

26 सितंबर फायर ब्रिगेड, माल रोड स्टेशन से तार बाजार, सिरकी बाजार, पुराना थाना किला रोड से अंदरूनी क्षेत्र तक फायर ब्रिगेड, ग्रीन सिटी फेज 1,2,3, मॉडल टाउन फेज 4,5, सुरखपीर रोड और मुल्तानिया रोड पर दाईं ओर, गुरु नानक नगर, मुल्तानियन रोड मेन रोड, बिरतला रोड, सुभाष बस्ती, मॉडल टाउन फेज 2, बेअंत नगर, कच्चा धोबियाना और धोबियाना बस्ती क्षेत्र की सड़कें।

27 सितंबर को न्यू शक्ति नगर, विशाल नगर फेज 1,2,3, पंचवटी नगर, ग्रीन एवेन्यू और टैगोर नगर, प्रताप नगर के लेफ्ट साइड, बचित्तर सिंह गुरुद्वारा का एरिया, हरबंस कॉलोनी, एस.ए.एस. नगर, लाभ सिंह चौक क्षेत्र, हंस नगर, आलम बस्ती, दुबे कॉलोनी, पुर के बाईं ओर राम नगर, प्रताप नगर के दाईं ओर, मॉडल टाउन फेज 1, रेडियो कॉलोनी, हरबंस नगर, संत नगर, औद्योगिक क्षेत्र, मती दास नगर

28 सितंबर को भागू रोड व आसपास की गलियां, सिविल लाइंस, शात नगर क्षेत्र व धोबियाना रोड के राइट साइड एरिया, पुलिस लाइन, अमरपुरा बस्ती, महिना बस्ती, बंगी नगर, ऊधमसिंह नगर और गणपति एन्क्लेव, थर्मल काची कॉलोनी, खेता सिंह बस्ती, हरदेव नगर, कोठे कम के, जनता नगर, संगुआना बस्ती, नरवाना रोड की बाईं ओर की सड़कें, शहीद भगत सिंह नगर, दशमेश नगर, प्रताप ढिल्लों बस्ती, पीपी स्ट्रीट।

29 सितंबर को बैंक कॉलोनी, नॉर्थ एस्टेट, रेड क्वार्टर, कमला नेहरू कॉलोनी का क्षेत्र, संजय नगर और आवा बस्ती, काला सिंह सिद्धू कॉलोनी के पास दाना मंडी, रामबाग रोड पर 80 फुट रोड का क्षेत्र, गुरु का शहर, महिला छात्रावास, हाजी रतन लिक रोड, हाउस कॉलोनी क्षेत्र, क्षेत्रीय केंद्र, हाजी रतन गुरुद्वारा और दरगाह, थर्मल कॉलोनी, जोगानंद रोड का क्षेत्र, कोठे अमरपुरा और बगल कोठे हाकम सिंह।

30 सितंबर को नगर पालिका कालोनी सीवरेज बोर्ड कार्यालय, माता जीवी नगर, हजुरा कपूर कॉलोनी गली नं. 9, गुरु गोबिद सिंह नगर गली नं. बाईं ओर 9 तक, रोज गार्डन, जॉगर पार्क, प्रजापत कॉलोनी, आजाद नगर, शिव कॉलोनी, सराभा नगर के बाईं ओर, बराड़ बंधु वाला क्षेत्र, मधोकपुरा और मछली बाजार क्षेत्र, सिकंदरपुरा कॉम्प्लेक्स, ग्रीन कॉलोनी और नामदेव नगर क्षेत्र, आर्य नगर , शक्ति नगर, पुलिस क्वार्टर, हरि नगर, प्रीत नगर और दोनों तरफ लाल सिंह बस्ती का पूरा इलाका।

chat bot
आपका साथी