जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले

जिले में बुधवार को कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:26 PM (IST)
जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले
जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, बठिडा: जिले में बुधवार को कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं, जिसे एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है। इनमें से आठ मरीज घरों में एकांतवास हैं। वहीं जिले में अब तक 5,74,229 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 43,425 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है तो 41,892 लोग ठीक हो गए हैं। जिले में 1069 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

दूसरी तरफ जिले में अब तक 8,53,298 कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लोगों को लग चुकी है। इनमें 14,092 हेल्थ वर्कर व 59,594 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगने के अलावा 18 से 44 साल के 3,50,202, 45 से 60 साल के 1,26,096 व 60 साल से अधिक उम्र के 54,465 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जिले में लगाई जा रही वैक्सीन के दौरान सरकारी इंस्टीच्यूट्स में 7014 हेल्थ वर्करों को पहली व 2939 को दूसरी, 55,624 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली व 11,910 को दूसरी, 18 से 44 साल तक के 3,50,535 को पहली व 1,71,604 को दूसरी डोज, 45 से 59 साल तक के 1,21,183 को पहली व 40,423 को दूसरी और 60 साल से अधिक के 50,090 को पहली व 15,990 को दूसरी डोज लग चुकी है। कोरोना मरीज की मौत, सहारा ने किया अंतिम संस्कार आदेश अस्पताल में भाई बख्तौर निवासी एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सिंह, कमल गर्ग, संदीप गिल आदेश अस्पताल पहुंचे व शव भाई बख्तौर गांव की श्मशानभूमि में लाकर पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने लोगों से प्रार्थना की कि वे कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइन का पूर्ण पालन करें।

chat bot
आपका साथी