सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत पांच घायल

रविवार देर रात माल रोड पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दोनों मोटरसाइकिलों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:05 PM (IST)
सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत पांच घायल
सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत पांच घायल

जासं,बठिडा: रविवार देर रात माल रोड पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दोनों मोटरसाइकिलों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सहारा जनसेवा के सदस्यों ने घायल जतिदर सिंह निवासी अफीम वाली गली व मोहित गर्ग निवासी बल्ला राम को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं स्थानीय पटियाला फाटक के पास एक ट्रैक्टर की टक्कर से राहगीर आरती पत्नी आकाश व नीमो पत्नी प्रमेश निवासी अमरपुरा बस्ती घायल हो गईं, जिन्हें सहारा टीम ने अस्पताल में दाखिल करवाया। इसके अलावा स्थानीय हनुमान चौक ट्रक यूनियन के पास राहगीर मंदर सिंह निवासी निहाल सिंह वाला हादसे में घायल हो गया, जिसे सहारा टीम ने अस्पताल पहुंचाया। दो सड़क हादसों में बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत बीते दिनों जिले में हुए दो सड़क हादसों में 61 वर्षीय बुजुर्ग व एक 18 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस ददर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पहले मामले में थाना तलवंडी साबो पुलिस को तरसेम सिंह निवासी गांव चट्ठेवाला ने बताया कि बीती 23 अक्टूबर को उसके 61 वर्षीय पिता जगदीप सिंह साइकिल पर घर लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उसके पिता जगदीप सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज किया है।

इसी तरह थाना नेहियांवाला पुलिस को रेशम सिंह निवासी गांव गोनियाना कलां ने बताया कि बीती 23 अक्टूबर को उसका 18 वर्षीय पोता नवदीप सिंह पुत्र सिकंदर सिंह निवासी गोनियाना कलां अपने मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहा था। अमृतसर रोड पर उसका मोटरसाइकिल सड़क के एक साइड खाड़ी पराली से भरी ट्राली से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे गोनियाना मंडी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया, लेकिन रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्राली चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी