विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोग घायल

अचानक कुत्ता आगे आने से एक मोटरसाइकिल संतुलित होकर पलट गया जिससे उस पर सवार तीन युवक घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:02 PM (IST)
विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोग घायल
विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोग घायल

जासं,बठिडा: शुक्रवार देर रात बठिडा-गोनियाना रोड पर अचानक कुत्ता आगे आने से एक मोटरसाइकिल संतुलित होकर पलट गया, जिससे उस पर सवार तीन युवक घायल हो गए। सहारा जनसेवा के सदस्यों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी पहचान 19 वर्षीय हरप्रीत सिंह, 32 वर्षीय विक्की और 25 वर्षीय मनी वासी लहरा मोहब्बत के रूप में हुई। वहीं शनिवार सुबह माल रोड पर भी एक आटो के आगे कुत्ता आ जाने से आटो बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में आटो चालक 23 वर्षीय सतनाम सिंह वासी धोबियाना बस्ती घायल हो गया, जिसे सहारा टीम ने अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा शनिवार सुबह आइटीआइ पुल पर एक ट्रैक्टर चालक नशे के कारण बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। सहारा टीम ने पुलिस की मौजूदगी में व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 550 लीटर लाहन समेत तीन गिरफ्तार, एक फरार पुलिस ने गांव ढिपाली व रामपुरा में छापामारी कर 550 लीटर लाहन बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना फूल के एएसआइ इकबाल सिंह ने गांव ढिपाली में छापामारी कर 200 लीटर लाहन बरामद कर विरसा सिंह व जगजीत सिंह निवासी गांव ढिपाली को मौके पर गिरफ्तार किया, जबकि उनका साथी चरणजीत सिंह पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं थाना सिटी रामपुरा के हवलदार जगदेव सिंह ने गांव रामपुरा में छापामारी कर यादविदर सिंह को 350 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी