नशा तस्करी के पांच केस दर्ज कर पांच आरोपित किए काबू

एंटी नारकोटिक्स सेल मानसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दौरान सुरजीत सिंह उर्फ चच्चु निवासी किशनगढ़ फरवाही को पांच किलो चूरा पोस्त रखने के आरोप में नामजद किया है फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होना बाकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:53 PM (IST)
नशा तस्करी के पांच केस दर्ज कर पांच आरोपित किए काबू
नशा तस्करी के पांच केस दर्ज कर पांच आरोपित किए काबू

संवाद सूत्र, मानसा : एंटी नारकोटिक्स सेल मानसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दौरान सुरजीत सिंह उर्फ चच्चु निवासी किशनगढ़ फरवाही को पांच किलो चूरा पोस्त रखने के आरोप में नामजद किया है, फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होना बाकी है।

थाना सदर बुढलाडा पुलिस ने गुरदीप सिंह उर्फ कीपा वासी तलवाडा को मोटरसाइकिल नंबर एचआर 23 जी 1159 व चार सौ नशीली गोलिया सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया । जब कि थाना जौड़किया पुलिस ने गुरसेवक सिंह वासी बाजेवाला को 70 नशीली गोलियां सहित काबू कर मामला दर्ज किया । उक्त मामले में काबू किए गए सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि अन्य जानकारी हासिल हो सके।

इस तरह बोहा पुलिस ने गुरलाल सिंह वासी नंगल कलां को मोटरसाइकिल पीबी 31 यू 5035 व 60 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। थाना सदर बुढलाडा पुलिस ने गोल्डी राम व दारा सिंह दोनों निवासी फूलद को बिना नंबर मोटरसाइकिल व 13 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी