छप्पड़ में मरी मछलियां, गांव वासियों ने पंचायत से सफाई की मांग की

एकत्रित होकर गांव की पंचायत से छप्पड़ साफ करने की मांग की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:36 PM (IST)
छप्पड़ में मरी मछलियां, गांव वासियों ने पंचायत से सफाई की मांग की
छप्पड़ में मरी मछलियां, गांव वासियों ने पंचायत से सफाई की मांग की

संसू, संगत मंडी : गांव मछाना में मछलियां मरने के कारण फैली बदबू से परेशान गांव वासियों ने एकत्रित होकर गांव की पंचायत से छप्पड़ साफ करने की मांग की हैं। इस मौके मौजूद गांव के पूर्व सरपंच तसमिदर सिंह ने कहा कि छप्पड़ में गांव की गलियों नालियों का गंदा पानी पड़ता है जिस कारण छप्पड़ की मछलियों की मौत हो गई जिस कारण पानी में बहुत गंदी बदबू आ रही है। उन्होंने कहाकि छप्पड़ के आसपास घनी आबादी होने के कारण बीमारियां फैल रही हैं और मच्छर, मक्खियों की भरमार हैं। उन्होंने गांव की पंचायत से मांग की कि इस छप्पड़ को खाली करवाकर इसकी सफाई करवाई जाए। इस मौके काला सिंह, जगसीर सिंह, गुरसेवक सिंह, बलविदर सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी