आर्थिक तंगी व नशे के लिए की पहली वारदात, दंपती गिरफ्तार

पोस्ट आफिस बाजार में स्थित फैशन ज्वेलर्स पर हुई सोने की लूट के मामले को बठिडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 10:08 PM (IST)
आर्थिक तंगी व नशे के लिए की पहली वारदात, दंपती गिरफ्तार
आर्थिक तंगी व नशे के लिए की पहली वारदात, दंपती गिरफ्तार

जासं,बठिडा: बीती शुक्रवार को दिनदिहाड़े पोस्ट आफिस बाजार में स्थित फैशन ज्वेलर्स पर हुई सोने की लूट के मामले को बठिडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया सोना के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और स्प्रे की शीशी भी बरामद कर ली है। पुलिस का दावा है कि आरोपित दंपती की यह पहली वारदात थी। घर की आर्थिक हालत काफी कमजोर होने और नशे की लत को पूरा करने के लिए पैसे ना होने के कारण ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन वह पकड़े गए। पकड़े गए आरोपितों पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तब मिला आरोपितों का सुराग

एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क ने कहा कि बीती शुक्रवार को पोस्ट आफिस बाजार में दिनदिहाड़े हुई लूट की वारदात को ट्रेस करने के लिए एसपी बलविदर सिंह रंधावा, डीएसपी परमजीत सिंह की अगुआई में सीआईए वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिदर कुमार की टीम को जिम्मेवारी सौंपी गई। टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बाजार समेत शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई। फुटेज के आधार पर पता चला कि आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद एक्टिवा पर सवार होकर रामपुरा फूल की तरफ गए है। एसएसपी ने बताया कि चार दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद आरोपित सन्नी कुमार व उसकी पत्नपी सर्बजीत कौर उर्फ नूर निवासी जोगी नगर बठिडा को मामले में नामजद कर उन्हें रामपुरा से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपित दंपती से लूटी गई सोने की आठ चेन, पांच जोड़े टोपस जिनका वजन 97.84 ग्राम बरामद किया गया, जबकि वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा नंबर पीबी-03डब्लू-5402 के अलावा पेपर स्प्रे की शीशी भी बरामद की। आरोपित चलाता है आटो और महिला है आरकेस्ट्रा में डांसर

एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि पकड़ी गई महिला सर्बजीत कौर उर्फ नूर की पहली शादी मानसा निवासी एक दर्शन सिंह नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसे उसकी दो बेटियां व एक बेटा है। इसमें एक बेटी उसकी रामपुरा में शादीशुदा है। करीब पिछले छह साल पहले आरोपित महिला नूर ने अपने पति को छोड़कर आरोपित सन्नी कुमार निवासी सिरसा हरियाणा के साथ शादी कर ली थी, जिसे भी उसे एक लड़की है, जिसकी उम्र करीब तीन साल है। सन्नी बठिडा में आटो चलाने का काम करता है, जबकि नूर आरकेस्ट्रा में डांसर का काम करती थी। दोनों पति-पत्नी नशा करने के आदि है। घर की आर्थिक हालत कमजोर होने और नशा खरीदने के लिए पैसे ना होने की वजह से उन्हें इस लूट को अंजाम दिया था, ताकि लूटे गए सोने को बेचकर कुछ पैसे जुटा सके।

chat bot
आपका साथी