वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दो स्कूलों में किया नए विग का उद्घाटन

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शहीद संदीप सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसराम नगर व हाई स्कूल घन्हैया नगर में दो नए विग का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नए भवनों के निर्माण से एक स्कूल में छात्रों की संख्या में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:00 PM (IST)
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दो स्कूलों में किया नए विग का उद्घाटन
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दो स्कूलों में किया नए विग का उद्घाटन

संस, बठिडा : वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शहीद संदीप सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसराम नगर व हाई स्कूल घन्हैया नगर में दो नए विग का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नए भवनों के निर्माण से एक स्कूल में छात्रों की संख्या में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। परसराम नगर में स्कूल नामांकन एक वर्ष में दोगुना हो गया है, जिससे छात्रों की संख्या 1,300 से 2,660 हो गई है। कक्षाएं दो शिफ्टों में संचालित की जाती हैं। अब इस इमारत को पांच मंजिला इमारत से बदल दिया गया है। इसमें प्रत्येक मंजिल पर तीन कक्षाएं और दो प्रयोगशालाएं हैं।

इस प्रकार घन्हैया नगर हाई स्कूल एक बड़ी तीन मंजिला इमारत है जिसमें तीन कक्षाएं और प्रत्येक मंजिल पर एक प्रयोगशाला है। स्कूल में करीब 300 छात्र हैं। जबकि सरकारी स्कूल परस रामनगर पर कुल 2.68 करोड़ रुपये और घन्हैया नगर के सरकारी स्कूल पर 1.68 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य सुविधाएं होंगी। बादल ने कहा कि माल रोड स्थित सरकारी स्कूल (लड़कियां) में 10 करोड़ रुपये की लागत से 150 कक्षाएं होंगी। सीनियर सेकेंडरी स्कूल होने के अलावा धोबियाना बस्ती के नए स्कूल में व‌र्ल्ड क्लास स्विमिग पूल भी होगा। इस अवसर पर जयजीत सिंह जोहल, वीनू बादल, रमन गोयल, अशोक कुमार, केके अग्रवाल, राजन गर्ग, मास्टर हरमंदर सिद्धू, राजन गर्ग, पवन मणि, बलजिदर थेकेदार, हरविदर सिंह लड्डू, रूपिदर बिद्रा, रतन राही, साधु सिंह, उपस्थित थे। जगपाल सिंह, गोरा, इंद्रजीत सिंह, सुखराज औलख, विपन मीतू समेत सभी पार्षद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी