बठिंडा में पैसे के विवाद को लेकर दो मामलों में मारपीट, पांच लोगों पर मामला दर्ज

जिला पुलिस ने मारपीट के दो मामलों में पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। दोनों ही मामलों में मारपीट करने की वजह पैस के लेन-देन को लेकर विवाद है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 03:32 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 03:32 PM (IST)
बठिंडा में पैसे के विवाद को लेकर दो मामलों में मारपीट, पांच लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा में पैसे के विवाद को लेकर दो मामलों में मारपीट, पांच लोगों पर मामला दर्ज

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने मारपीट के दो मामलों में पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। दोनों ही मामलों में मारपीट करने की वजह पैस के लेन-देन को लेकर विवाद है। थाना नेहियांवाला व कोतवाली पुलिस ने पीड़ित लोगों की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। गोनियाना मंडी निवासी राजीव कुमार ने बताया कि बीती सात जुलाई को आरोपित लखविदर सिंह निवासी गांव हररायपुर, जसप्रीत सिंह व गुरलाल सिंह निवासी गोनियाना खुर्द ने मिलकर उसे जान से मार देने की नीयत से उस पर जानलेवा हमला किया और घायल कर दिया। हमले की वजह आरोपित उसे पैसे की मांग करते थे, जबकि उसने पैसे देने से इंकार कर दिया था। जिसकी वह रंजिश रखे हुए थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों को मामले में नामजद कर उनके खिलाफ इरादा ए हत्या समेत विभिन्न धाराओें के तहत कार्रवाई की है।

थाना कोतवाली पुलिस के पास जय नारायण सिंह निवासी अमरीक सिंह रोड बठिडा ने बताया कि सिरकी बाजार में उसकी आरके ट्रेलर्ज नाम से दुकान है। बीती आठ जुलाई को आरोपित गुरमीत सिंह निवासी संगुआणा बस्ती और टोनी निवासी सिरकी बाजार उसकी दुकान में दाखिल हुए और उसके बेटे राकेश कुमार से मारपीट कर उसे घायल कर दिया, चूंकि उसके बेटे ने आरोपितों द्वारा करवाए काम के पैसे मांगे थे।

chat bot
आपका साथी