कारोबारियों को दिए जीएसटी रजस्ट्रिेशन के टिप्स

जासं, ब¨ठडा। जुलाई में शुरु हो रहे गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के रजिस्ट्रेशन व अन्य सम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Mar 2017 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 06 Mar 2017 08:35 PM (IST)
कारोबारियों को दिए जीएसटी रजस्ट्रिेशन के टिप्स
कारोबारियों को दिए जीएसटी रजस्ट्रिेशन के टिप्स

जासं, ब¨ठडा।

जुलाई में शुरु हो रहे गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के रजिस्ट्रेशन व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग की तरफ से सोमवार को कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें फरीदकोट एवं फिरोजपुर डिविजन के कारोबारियों को जीएसटी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। उनकी रजिस्ट्रेशन से संबंधित समस्याओं व अन्य शंकाओं का निवारण किया गया। इसमें फरीदकोट डिविजन के फरीदकोट, ब¨ठडा,मानसा जिले और फिरोजपुर डिविजन के फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहब और मोगा जिले के व्यापारी शामिल हुए।

कार्यशाला में जीएसटी के प्रदेश नोडल एवं डीईटीसी पवन गर्ग, एईटीसी वीरप्रकाश ¨सह, ईटीओ कालीचरण जांगिड़ और इसके प्रशिक्षण के लिए अधिकृत कंपनी एनर्स एंड यंग के प्रतिनिधि अमित बजाज ने व्यापारी के बीच लेनदेन, स्टेक होल्डर द्वारा जीएसटी के भुगतान, रिफंड, व्यापारी और कंज्यूमर के बीच की स्थिति, लॉगिन अपडेशन, रजिस्ट्रेशन आदि की के बारे में बताया। जीएसटी के जिले के नोडल एवं ईटीओ कालीचरण जांगिड़ ने बताया कि कार्यशाला में दोनों डिविजनों के हर जिले के 20-20 कारोबारियों को बुलाया गया था अगले दिनों में और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी