एफएंडसीसी ने लागत खर्च कम करने को रद किए 5.29 करोड़ के एस्टीमेट

नगर निगम की बीते दिनों हुई एफएंडसीसी (फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी) की बैठक में हालांकि अधिकतर एस्टीमेटों को मंजूरी प्रदान कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 10:58 PM (IST)
एफएंडसीसी ने लागत खर्च कम करने को रद किए 5.29 करोड़ के एस्टीमेट
एफएंडसीसी ने लागत खर्च कम करने को रद किए 5.29 करोड़ के एस्टीमेट

सुभाष चंद्र, बठिडा : नगर निगम की बीते दिनों हुई एफएंडसीसी (फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी) की बैठक में हालांकि अधिकतर एस्टीमेटों को मंजूरी प्रदान कर दी है। लेकिन विकास कार्यों से संबंधित कुछ एस्टीमेट को उनकी दोबारा से पड़ताल के लिए रद कर दिया गया है, ताकि किसी तरह से उनकी लागत खर्च को कम किया जा सके। कुछ प्रस्तावों को पेंडिग रख लिया गया है। जबकि कुछ एस्टीमेट को दोबारा से बनाकर अगली मीटिग में पेश करने का फैसला किया गया है। बैठक में करीब 17 करोड़ रुपये के प्रस्ताव शामिल किए गए थे। अधिकतर एस्टीमेट विकास कार्यों से संबंधित थे। विकास कार्यों के जिन एस्टीमेट को रद किया गया है, उनकी लागत 5.29 करोड़ रुपये बनती है। विकास कार्यों के ये एस्टीमेट रद किए गए

-डबवाली रोड पर वूड्स रिसोर्ट के पास 13.40 लाख रुपये की लागत के साथ इंटरलाक टाइल लगाने

-37 लाख रुपये की लागत से रोज गार्डन और जागर्स पार्क (हार्टिकल्चर) के नवीनीकरण

-डीएवी पौंड में 34.80 लाख रुपये से रेन वाटर पंप स्टेशन समेत जेनरेटर स्थापित करने

-संजय नगर पौंड में 36.20 लाख रुपये से रेन वाटर पंप स्टेशन समेत जेनरेटर स्थापित करने

-26.22 लाख रुपये से माडल टाउन फेस तीन की पार्कों में एलईडी लाइट्स लगाने

-75.02 लाख रुपये की लागत से माडल टाउन फेस-3 की पार्कों का नवीनीकरण करने

-72 लाख रुपये की लागत से माडल टाउन फेस तीन की पार्कों की मरम्मत करने

-48.43 लाख रुपये से मेयर हाउस की रिपेयर करने

-19.40 लाख से सिविल लाइन की विभिन्न गलियों में इंटरलाक टाइलें लगाने

-35.85 लाख रुपये से माडल टाउन फेस तीन में सड़कों की साइड पर इंटरलाक टाइलें लगाने

-98.15 लाख रुपये से माडल टाउन फेस-3 के कामर्शियल कांप्लेक्स की रिपेयर व रेनोवेशन करने

-16.05 लाख रुपये से रोशनी अस्पताल के नजदीक इंटरलाक टाइलें लगाने दो एस्टीमेट दोबारा बनाने व कुछ पेंडिग रखे

फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की ओर से 68.45 लाख रुपये की लागत के घोड़े वाला चौक से लेकर भागू रोड तक तथा 43.60 लाख रुपये की लागत के बीबीवाला चौक से घोड़े वाला चौक तक सड़क को चौड़ा करने के एस्टीमेट दोबारा पेश करने को कहा गया है। जबकि शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित पार्कों में 1.57 करोड़ रुपये की लागत के साथ एलईडी लाइट्स स्थापित करने के एस्टीमेट को एक बार पेंडिग रख लिया गया है। नगर निगम के एसई ने यह बताए कारण

नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हरपाल सिंह भुल्लर ने कहा कि कुछ एस्टीमेटों पर दोबारा काम करने को कहा गया है, ताकि उनकी लागत किसी तरह और कम हो सके। कुछ काम अन्य ग्रांट्स के लिए करवाने के लिए रिजेक्ट किए हैं। विभिन्न पार्कों में एलइडी लाइट्स लगाने के प्रोजेक्ट को अभी ड्राप किया गया। उन्होंने कहा कि निगम के पास फंड की कोई कमी नहीं हैं। यह एस्टीमेट आगे होने वाली बैठक में फिर से लाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी