गांव गहरी बुट्टर में किसानों ने लगाया धरना

पंजाब सरकार की तरफ से बठिडा-डबवाली सड़क को चौड़ी करने के लिए किसानों की जमीन एक्वायर की जानी है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:54 PM (IST)
गांव गहरी बुट्टर में किसानों ने लगाया धरना
गांव गहरी बुट्टर में किसानों ने लगाया धरना

संवाद सूत्र, संगत मंडी

पंजाब सरकार की तरफ से बठिडा-डबवाली सड़क को चौड़ी करने के लिए किसानों की जमीन एक्वायर की जानी हैं। इसके लिए किसानों की मांग के उलट सरकार की तरफ से उनकी जमीन के बदले थोड़ी जमीन देकर धक्के से जमीन छीनने की तैयारी की जा रही हैं। इसके विरोध में बठिडा-डबवाली रोड पर गांव गहरी बुट्टर में किसानों की तरफ से धरना लगाया गया। धरने दौरान बीकेयू उगराहां के ब्लाक प्रधान कुलवंत राय शर्मा ने किसानों की मांगों के समर्थन का एलान किया। इस मौके एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें बीकेयू उगराहां के नुमाइंदे भी शामिल किए गए। कुलवंत राय शर्मा ने कहा कि जहां केंद्र सरकार कृषि कानूनों के दौरा किसानों की जमीन छीनकर कंपनियों के हवाले करना चाहती हैं, तो कैप्टन सरकार भी किसानों का नुकसान कर रह रही हैं। उन्होंने कहा कि बठिडा-डबवाली रोड पर किसानों की जमीन महंगी है। परंतु कैप्टन सरकार कारपोरेट हितैषी होने का सबूत देते किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव पर लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जहां किसान दिल्ली में जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं पंजाब सरकार के खिलाफ भी किसानों की लड़ाई जारी हैं। सभी ही प्रभावित गांवों में किसानों-मजदूरों की मीटिग करवा कर गांवों में रैलियां और मार्च किए जाएंगे। इस मौके अजयपाल सिंह, बूटा सिंह, सुखभिदर सिंह, कुलवीर सिंह, दलजीत सिंह, कुलवीर सिंह, चरणजीत सिंह, इकबाल सिंह, वरिदर सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी