किसानों ने दोबारा अनिश्चितकालीन समय के लिए लगाया धरना

एक पेट्रोल पंप का किसानों ने घेराव करके अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना शुरु कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:32 PM (IST)
किसानों ने दोबारा अनिश्चितकालीन समय के लिए लगाया धरना
किसानों ने दोबारा अनिश्चितकालीन समय के लिए लगाया धरना

संवाद सूत्र, संगत मंडी :केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए कृषि सुधार बिल को लेकर बठिडा-डबवाली राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव जोधपुर रोमाना में मौजूद एक पेट्रोल पंप का किसानों ने घेराव करके अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना शुरु कर दिया। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की अगुआई में गांव जोधपुर रोमाना, जस्सी पो वाली, गहरी देवी नगर, कोटशमीर, महमा सरजा, सिवियां आदि गांवों से पहुंचे किसानों ने एक पेट्रोल पंप को घेरकर केंद्र सरकार और पंप के मालिक अंबानी के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहाकि काले कानून इन कार्पोरेट घरानों के कारण ही लागू किए जा रहे है। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के नेता हरप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह और सुखजीत सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार से 14 अक्टूबर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद किसान संगठनों की तरफ से रणनीति तैयार करके संघर्ष को तेज करते हुए अगली कार्रवाई की जाएगी। इस मौके गुरदीप सिंह, गुरविदर सिंह, जसवीर सिंह, जगसीर सिंह, मेघा सिंह, वीर दविदर सिंह, लखवीर सिंह, रामा दयोन, महिदर सिंह, गग्गी गहरी, बहादर सिंह कोटशमीर, हाकम सिंह, भरपूर सिंह, गुरा सिंह आदि किसान हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी