जमीन की रजिस्ट्री ना करवाकर की 5.70 लाख की ठगी

जमीन का इकरारानामा करने के बाद पैसे ले लिए और रजिस्ट्री ना करवाकर 5.70 लाख रुपये की ठगी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 04:07 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 04:07 PM (IST)
जमीन की रजिस्ट्री ना करवाकर की 5.70 लाख की ठगी
जमीन की रजिस्ट्री ना करवाकर की 5.70 लाख की ठगी

जासं, बठिडा : गांव ढ़डे के रहने वाले एक मां-बेटे ने जमीन का इकरारानामा करने के बाद पैसे ले लिए और रजिस्ट्री ना करवाकर 5.70 लाख रुपये की ठगी की। थाना बालियांवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित मां-बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को शिकायत देकर संजीव कुमार निवासी जनता कालोनी रामपुरा ने बताया कि उसने आरोपित शिदर कौर व उसके बेटे लखवीर सिंह निवासी गांव ढ़डे से 5.70 लाख रुपये लेने थे। पैसे नहीं होने की सूरत में आरोपित मां-बेटे ने उसे तीन कनाल जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम पर करवाने के लिए जुबानी इकरारनामा कर लिया। वहीं आरोपितों ने अपनी एक वरना कार तीन लाख रुपये में गहने रख दी। जब वह उक्त तीन कनाल जमीन पर अपना कब्जा लेना चाहा, तो आरोपित अपने इकरारनामे से मुकर गए और उल्टा उनपर झूठे आरोप लगाएं। ऐसा कर आरोपितों ने एक सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ 5.70 लाख रुपये की ठगी की।

chat bot
आपका साथी