विद्यार्थियों को शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए करवाई जाएगी कसरत

अब सरकारी स्कूल के बचे भी अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए हर रोज कसरत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 08:42 PM (IST)
विद्यार्थियों को शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए करवाई जाएगी कसरत
विद्यार्थियों को शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए करवाई जाएगी कसरत

संस, बठिडा: शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए कसरत करनी जरूरी होती है। इसलिए अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए हर रोज कसरत करेंगे। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को तंदुरुस्त रखने के लिए योजना बनाई है। इसमें सरकारी स्कूलों के तीसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। इसके तहत हर कक्षा के विद्यार्थी के लिए अलग-अलग एक्टिविटी व गेम का शेड्यल भी तैयार किया गया है।

इसके तहत तीसरी कक्षा के विद्यार्थी बाल थ्रो, स्टैंडिग 30 मीटर सप्रिट रेस, स्टैंडिग बोर्ड जंप, पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थी बाल थ्रो, स्टैंडिग 50 मीटर सप्रिट रेस, स्टैंडिग बोर्ड जंप, आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शाटपुट, स्टैंडिग 80 मीटर सप्रिट रेस, स्टैंडिग बोर्ड जंप, लान्ग जंप, बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शाटपुट, स्टैंडिग 50 मीटर सप्रिट रेस, स्टैंडिग बोर्ड जंप, लान्ग जंप की एक्टिविटी करेंगे। इसका मुख्य मकसद सिर्फ विद्यार्थियों को कसरत से जोड़ना है। शिक्षा विभाग के कारण काफी समय बाद स्कूल खुलने के बाद बच्चों की फिजिकल एक्टविटी करवाई नहीं गई है। इसलिए बच्चों को यह गतिविधियां करवानी बेहद जरूरी है। अब एक बार फिर से बच्चों को खेल गतिविधियों को जौड़ा जाएगा। खेल प्रोग्राम के लिए अलग से कैलेंडर जारी करेगा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सेहतमंद रखने और खेलों में उनकी रुचि पैदा करने के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्कूली बच्चों के लिए विभाग की तरफ से टेस्ट बैटरीज तैयार की गई हैं, जिनके प्रयोग के साथ सभी विद्यार्थी मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहेंगे। दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि स्कूल में पहले करवाई जा रही खेल गतिविधियों के साथ ही टेस्ट बैटरीज का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों को ग्रुपों में बांटकर स्कूल में व्यायाम करवाए जाए। विभाग की तरफ से स्कूलों में खेल प्रोग्राम के लिए कैलेंडर अलग तौर पर तैयार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी