हर शुक्रवार ड्राई डे मनाया जाए : नरिदर कुमार

भाई मति दास नगर के गुरुद्वारा साहिब में डेंगू बुखार व कोरोना बीमारी को लेकर जागरूकता कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:40 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:40 PM (IST)
हर शुक्रवार ड्राई डे मनाया जाए : नरिदर कुमार
हर शुक्रवार ड्राई डे मनाया जाए : नरिदर कुमार

संस, बठिडा : सेहत विभाग ने सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू की अगुआई में ममता दिवस पर भाई मति दास नगर के गुरुद्वारा साहिब में डेंगू बुखार व कोरोना बीमारी को लेकर जागरूकता कैंप लगाया। बीसीसी को-आर्डिनेटर नरिदर कुमार ने बताया कि डेंगू का मच्छर खड़े पानी में पैदा होता है। यह सिर्फ दिन के समय में काटता है। उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार ड्राई डे मनाया जाए, जिसमें कूलर, गमले व फ्रिज की ट्रे में खड़े पानी को हफ्ते में एक बार साफ किया जाए। इसके अलावा कोरोना से बचाव को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान एएनएम जगदीश कौर, आशा वर्कर कर्मजीत कौर, कुलदीप कौर, रजिदर कौर, केवल कृष्ण व गोपाल राय भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी