मुलाजिम और पेंशनर्स ने किया सांझी तालमेल कमेटी का गठन

पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से एकीकरण के लिए गए फैसले के अनुसार रविवार को संयुक्त मीटिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:23 PM (IST)
मुलाजिम और पेंशनर्स ने किया सांझी तालमेल कमेटी का गठन
मुलाजिम और पेंशनर्स ने किया सांझी तालमेल कमेटी का गठन

जासं, बठिडा : पंजाब राज पावर व ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड में काम करती समूची प्रांतीय मुलाजिम जत्थेबंदियों व पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से एकीकरण के लिए गए फैसले के अनुसार रविवार को संयुक्त मीटिग की गई। इस दौरान थर्मल प्लांट बठिडा व लहरा के मुलाजिमों की सांझा तालमेल कमेटी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति के साथ इंप्लाइज फेडरेशन थर्मल प्लांट बठिडा के प्रधान गुरसेवक सिंह संधू, पेंशनर्स एसोसिएशन थर्मल प्लांट बठिडा के प्रधान इंजीनियर मनजीत सिंह धंजल, इंप्लाइज फेडरेशन थर्मल प्लांट लहरा मोहब्बत के प्रधान बलजीत सिंह बोदीवाला तथा टीएसयू के प्रधान मेजर सिंह दादू को सर्व सांझी तालमेल कमेटी के कन्वीनर नियुक्त किया गया। पेंशनर्स एसोसिएशन थर्मल प्लांट बठिडा के महासचिव इंजीनियर सुरजीत सिंह को सचिव चुना गया। जबकि जगजीत सिंह कोटली, सुखजिदर सिंह, तरसेम सिंह, हरविदर सिंह, हरेंद्र सिंह खुरमी, नायब सिंह, भोला सिंह तालमेल कमेटी के सदस्य चुने गए। साझी तालमेल कमेटी के गठन के अलावा हाजिर समूह सदस्यों ने किसानों के समर्थन में खड़े होने तथा प्रांतीय कमेटी की ओर से लिए गए फैसले के अनुसार 3 नवंबर को मंडल स्तरीय लगाए जाने वाले धरनों में बड़ी गिनती में शामिल होने का फैसला किया गया। इस दौरान पावरकाम मैनेजमेंट से मांग की गई कि मुलाजिमों तथा पेंशनर्स की मांगों का जल्दी निपटारा किया जाए। मांगे पूरी ना होने तक न केवल उनका संघर्ष जारी जारी रहेगा, बल्कि इसे तेज भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी