नशा तस्करी में महिला समेत आठ लोग गिरफ्तार

जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ और सीआइए विग ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर एक महिला समेत आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:07 PM (IST)
नशा तस्करी में महिला समेत आठ लोग गिरफ्तार
नशा तस्करी में महिला समेत आठ लोग गिरफ्तार

जासं,बठिडा: जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ और सीआइए विग ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर एक महिला समेत आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनसे 50 हजार नशीली गोलियां, 95 ग्राम हेरोइन व 17 बोतल शराब बरामद की है।

स्पेशल सेल के एसआइ हरजीवन सिंह ने बताया कि रविवार को गांव लेहरा बेगा के टोल प्लाजा के पास गश्त के समय टोल से पहले सड़क किनारे एक ट्राला खड़ा दिखा। ड्राइवर बलविदर सिंह, करनैल सिंह निवासी रामपुरा व कंडक्टर कुलविदर सिंह निवासी गांव खोसा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान ट्राले के नीचे बनाए एक स्पेशल कैबिन के अंदर से कुछ पैकेट निकाल रहे थे। पुलिस ने शक के आधार उनके सामान की चेकिग की तो वह नशीली गोलियों के पैकेट निकले। पुलिस ने मौके पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार उनके पास से 50 हजार नशीली गोलियां बरामद की, जोकि वह राजस्थान के एक ढाबे वाले से लेकर आए थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर थाना नथाना में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह सीआइए स्टाफ के एसआइ अवतार सिंह ने बताया कि गांव बहमण कौर सिंह वाला से मोटरसाइकिल सवार आरोपित आशु निवासी तलवंडी साबो, मनजिदर सिंह निवासी गांव बहमण कौर सिंह वाला और स्कूटी सवार महिला सिमरजीत कौर निवासी तलवंडी साबो सड़क के एक किनारे खड़े होकर नशा कर रहे थे। शक होने पर जब पुलिस टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 95 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना तलवंडी साबो में मामला दर्ज किया गया। तीनों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

वहीं थाना तलवंडी साबो के हवलदार भूपिदंर सिंह ने गांव लहरी से बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित नरिदरपाल सिंह निवासी कलालवाला को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 10 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना सदर रामपुरा के एएसआइ गुरदित्ता सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव चोटियां में छापेमारी कर आरोपित सुखचैन सिंह को 7 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी