दशहरे पर चार जगह होगा पुतलों का दहन

दो वर्ष बाद शहर में दशहरा मनाया जाएगा जिसको लेकर शहर में काफी हलचल देखने को मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 03:15 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 03:15 AM (IST)
दशहरे पर चार जगह होगा पुतलों का दहन
दशहरे पर चार जगह होगा पुतलों का दहन

ज्योति बबेरवाल, बठिडा

दो वर्ष बाद शहर में दशहरा मनाया जाएगा, जिसको लेकर शहर में काफी हलचल देखने को मिल रही है। मेले के कारण शहर में सभी बाजार सज गए हैं। पिछली बार दशहरा का त्योहार कोरोना के चलते मनाया नहीं गया था। इस बार भी दशहरा सिर्फ चार जगहों पर मनाया जा रहा है, जिसमें बठिडा का रेलवे ग्राउंड, एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज, एमएसडी स्कूल व थर्मल कालोनी में शामिल हैं। इस बार रेलवे ग्राउंड में होने वाली रामलीला खुद पंजाब सरकार द्वारा करवाई जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह शिरकत करेंगे। इसके लिए डीसी द्वारा भी अधिकारियों को ग्राउंड का निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे ग्राउंड में करवाई जाने वाली रामलीला में रावण का पुतला 55 फुट, कुंभकरण व मेघनाद का पुतला करीब 50 फुट का होगा। रेलवे ग्राउंड: मुख्यमंत्री चन्नी होंगे शामिल

शहर के लाइन पार एरिया में रेलवे ग्राउंड में इस बार दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। हालांकि पहले इस त्योहार में रेलवे ड्रामैटिक क्लब के सहयोग से मनाया जाता है, लेकिन इस बार पंजाब सरकार द्वारा यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शिरकत करेंगे। वहीं डीसी द्वारा भी अधिकारियों को रामलीला के दौरान लापरवाही न प्रयोग करने की सलाह दी है। एमएसडी स्कूल : 80 फुट के रावण का होगा दहन

महावीर संसद दल (एमएसडी) सभा ने एमसडी स्कूल परिसर में दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल, सभा के प्रधान राजन गर्ग, पूर्व मंत्री चिरंजीलाल गर्ग व प्रिसिपल सूरज सेतिया आदि शामिल होंगे। यहां करीब 80 फुट के रावण परिवार के पुतलों का दहन किया जाएगा। वहीं स्कूल के काबिल विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के अधार पर सम्मानित किया जाएगा। सभा प्रधान राजन गर्ग ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे आयोजित किए जाएंगे। एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज: मनप्रीत बादल होंगे मुख्य मेहमान

एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज में श्री सनातन धर्म सभा द्वारा प्रधान प्रमोद मित्तल की अगुआई में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम कालेज में शाम चार बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्य मेहमान के तौर मनप्रीत सिंह बादल शामिल होंगे। वहीं ध्वजारोहण की रस्म प्रमोद मित्तल द्वारा निभाई जाएगी। इस कार्यक्रम में कालेज व स्कूल विद्यार्थियों द्वारा भी क्लचरल कार्यक्रम पेश किया जाएगा। यहां 50 फुट के रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतले जलाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में कालेज प्रधान एडवोकेट संजय गोयल, उपप्रधान संदीप बागला, महासचिव रमेश गोयल, वित्त सचिव डा. पवन गुप्ता, प्रबंधकीय सचिव अशोक गुप्ता व अडीश्नल सचिव प्रकाश अग्रवाल भी शामिल होंगे।

थर्मल कालोनी: बनाया जा रहा 45 फुट का रावण

श्री राम कला केंद्र द्वारा थर्मल कालोनी रामलीला ग्राउंड में दशहरे का आयोजन किया जा रहा है। इस बार रावण 45 फुट का जलाया जाएगा। वहीं मुख्य मेहमान के तौर पर चीफ इंजीनियर मसा सिंह शिरकत करेंगे। इस संबंध में प्रधान गोपाल कृष्ण शर्मा, महासचिव बृजमोहन शर्मा, केशियर देवी राम शर्मा, स्टेज इंचार्ज शाम लाल , उपप्रधान रामबरन पासवान शर्मा, सलाहकार सुरिदर कुमार, सहायक सचिव अतर सिंह भी शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी