24 घंटे में 3183 के लिए सैंपल और 2265 ने लगवाई वैक्सीन

कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:54 PM (IST)
24 घंटे में 3183 के लिए सैंपल और 2265 ने लगवाई वैक्सीन
24 घंटे में 3183 के लिए सैंपल और 2265 ने लगवाई वैक्सीन

जासं, बठिडा : कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग से विभिन्न टीमों द्वारा सरकारी दफ्तर, सेवा और सुविधा केंद्रों, तहसील परिसर, पुलिस नाके आदि जगहों पर सैंपलिग कैंप व कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके तहत बीते 24 घंटों में जिले के विभिन्न जगहों से 3183 सैंपल लिए गए और 2265 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। डीसी बी. श्रीनिवासन ने बताया कि सेहत विभाग की टीम की तरफ से की गई सैंपलिग में 921 अलग-अलग पुलिस नाकों द्वारा, 27 अलग-अलग दफ्तरों में आने वाले व्यक्तियों, 115 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों, 1087 सेहत विभाग और 1033 प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से सैंपल लिए गए। डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में 2265 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। सरकारी अस्पतालों और सेहत केंद्रों में लगाए गए विभिन्न कैंपों के दौरान 520 लोगों को शहरी क्षेत्र में लगाए गए कैंप के दौरान 74 लोगों के अलावा 18 से 44 वर्ग के 1635 श्रमिक की वैक्सीनेशन की गई। डीसी बी श्रीनिवासन ने लोगों से अपील की कि वे सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना करें। इंटरनेट मीडिया पर फैल रही झूठी अफवाहों से बचें व साथ ही हमेशा मास्क लगाकर रखें और बार-बार साफ पानी या सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें।

डीसी ने बताया कि जिले में अब तक 131594 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसमें 12469 हेल्थ वर्कज, 26396 फ्रंट लाइन वर्कज, 18 से 44 साल तक के रजिस्टर्ड श्रमिक 4253 और 45 से 60 तक 34368 व्यक्तियों को तथा इसी तरह 60 साल से ज्यादा उम्र के 27014 बुजुर्गों को पहली डोज लगाई गई है। डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि सरकारी इंस्टिट्यूटस में 4985 हेल्थ वर्करों को पहली डोज और 2366 को दूसरी डोज, 22499 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज और 4855 को दूसरी डोज, 18 से 44 साल तक 4243 व्यक्तियों को पहली डोज, 45 से 59 साल तक 30099 व्यक्तियों को पहली डोज और 8200 व्यक्तियों को दूसरी डोज, 60 साल से पर के 22820 व्यक्तियों को पहली डोज और 5701 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई है।

chat bot
आपका साथी