3448 लोगों के सैंपल लिए, 1379 को लगाई वैक्सीन

जिले में विभिन्न जगह कैंप लगाकर बीते 24 घंटों में 3448 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए>

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:21 PM (IST)
3448 लोगों के सैंपल लिए, 1379 को लगाई वैक्सीन
3448 लोगों के सैंपल लिए, 1379 को लगाई वैक्सीन

जासं,बठिडा: डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में विभिन्न जगह कैंप लगाकर बीते 24 घंटों में 3448 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए और 1379 लोगों की वैक्सीनेशन करवाई गई। इनमें 591 सैंपल अलग-अलग पुलिस नाकों, 315 अलग -अलग दफ्तरों में आने वाले व्यक्तियों, 544 सरकारी आधिकारियों और कर्मचारियों, 1370 सेहत विभाग और 628 प्राइवेट अस्पतालों में लिए गए। अजीत रोड गली नंबर सात माइक्रो कंटेनमेंट जोन से हटा

जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार अजीत रोड गली नं सात को माईक्रो कंनटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। सेहत विभाग की तरफ से मिली जानकारी अनुसार इस क्षेत्र में अब कोई भी नया कोविड केस सामने नहीं आया है। इसे ध्यान में रखते हुए अब यहां से माइक्रो कंटेनमेंट जोन हटा लिया गया है।

पहली बार कोविड ने 27 लोगों की ली जान कोरोना की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। मंगलवार को पहली बार एकसाथ 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, वहीं 700 नए मरीज रिपोर्ट हुए हैं। यह अब तक सबसे ज्यादा मौतों की संख्या है, जबकि इससे पहले एक दिन में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। मई माह में जहां हररोज 700 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले रहे हैं, वहीं मृतकों का आकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते मई के 11 दिन में ही 194 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि इसी अवधि में 8159 संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना काल के दौरान किसी भी महीने के पहले दस दिनों में न तो इतने संक्रमित मिले हैं और न ही इतनी मौतें हुई।

पूरे अप्रैल माह में 10028 कोरोना संक्रमित मरीजों मिले थे, जबकि 103 लोगों की मौत हुई थी। मतलब साफ है कि मई में संक्रमण दर भी बढ़ी है और कोरोना वायरस की मारक क्षमता भी। हर चार घंटे में दो से तीन मौतें हो रही हैं। मंगलवार को 27 लोगों की मौत के साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 547 पर पहुंच गई है। सेहत विभाग के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28717 पर पहुंच गई है, जबकि मंगलवार को 567 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 21456 पर पहुंच गई है। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 6714 पर पहुंच गई है, जिसमें 5933 मरीज होम आइसोलेट हैं, जबकि 689 मरीज अनट्रेस है। सेहत विभाग के अनुसार मंगलवार तक कुल 2 लाख 57 हजार 079 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके है।

chat bot
आपका साथी